विश्व प्रसिद्ध भारतीय निर्माण
ताज महल
उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताज महाल की गितनी विश्व के सात अजूबों में होती है. इसका निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में करवाया था. यहीं मुमताज महल का मकबरा भी है. ताजमहल भारतीय, पर्सियन और इस्लामिक वास्तुशिल्पीय शैली के मिश्रण का उत्कृष्ट उदाहरण है.