Categories: विशेष

दुनिया की 7 बड़ी सैन्य ताक़तें – कौन सा देश है सबसे ज्यादा ताकतवर

प्रत्येक विकसित और विकासशील देश में अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने, रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए साथ ही अन्य सुविधाओं की बढ़ोत्तरी करने के लिए जमकर पैसा खर्च किया जाता है.

लेकिन विकास से भी ज्यादा खर्चा ये देश अपनी सैन्य ताकतों को मजबूत बनाने के लिए करते है.

आईए देखते है दुनिया के देशों कि सैन्य ताकते – किसकी  सबसे ज्यादा शक्तिशाली है.

वी आर द माईटी में छपी एक रिपोर्ट को इसका आधार बनाया गया है.

1. युनाईटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका-

दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य ताकतों में से एक है अमेरिका.

समय-समय पर अमेरिका ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन सैन्य ताकतों के जरिए किया है. कई बार अमेरिकी जनता ने इस वजह से मोटे तगड़े टैक्स की मार भी झेली है. अमेरिका सबसे ज्यादा खर्च अपनी सैन्य क्षमता को मजबूत बनाने के लिए करता है. अमेरिका हर साल 577 बिलियन डॉलर अपनी सैन्य क्षमता पर खर्च करता है. मैनपॉवर के हिसाब से अमेरिका चीन और भारत से भी पीछे है लेकिन बात अगर थलसेना को छोड़कर वायुसेना और नेवी की करे तो वो किसी भी देश से आगे है.

2.   रुस-

रुस, अमेरिका का शीतयुद्ध राईवल रह चुका है. सैनिको के मामले में रुस का चौथा नंबर है. नेवी के मामले में भी रुस सबसे आगे है और दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादकों में से एक है.

3.  चीन-

चीन अमेरिका के बाद ऐसा दूसरा देश है जो अपनी सैन्य क्षमता पर सबसे ज्यादा खर्च करता है. स्पेशल फोर्स के मामले भी दुनिया के चार बड़े देशों में तीसरा स्थान प्राप्त कर चुका है.

 

4.   भारत-

बेहतरीन सैन्य क्षमता की वजह भारत भी दुनिया के कई देशों से आगे है. यहां एयरक्राफ्ट के अलावा टैंक्स भी है. सबसे रोचक तत्थ तो ये है कि भारत की बार्डर फोर्स इकलौती ऐसी बार्डर फोर्स  है जिसमें उंट सवार सैनिक भी शामिल है.

 

5.   युनाईटेड किंगडम-  

टैंक्स, एयरक्राफ्ट और सैनिकों की संख्या के मामलें में युनाईटेड किंगडम काफी पीछे है. लेकिन नेवी के मामले में यूके का पांचवा स्थान है. जहां तक सैन्य क्षमता पर खर्चे की बात है तो सैन्य बजट के मामले में इसका पांचवा नंबर है.

6.  फ्रांस

शिप्स, टैंक और प्लेन के मामलें में फ्रांस उतना आगे नहीं है जितना कि अन्य विकसित देश है. न्युक्लीयर क्षमता और अपने सैन्य उपकरणों के मामले में फ्रांस की आत्मनिर्भरता की दाद देनी चाहिए.

7.  साउथ कोरिया-

साउथ कोरिया सैन्य क्षमता के मामले में 6 वें स्थान पर है. बात नेवी की करें तो इस मामले में उसका स्थान 8 वां है. उत्तरी कोरिया इसका दुश्मन है. वैसे तो  उत्तरी कोरिया में  बड़ी संख्या में शिप्स है.जिसकी वजह से  वो एक बड़ी नौसैना रखता है लेकिन प्रशिक्षित सैनिकों की कमी की वजह से ये साउथ कोरिया से पीछे छूट गया है.

ये देखा आपने ये थे दुनिया के वो देश जो कि अपनी सैन्य क्षमता के मामले में काफी आगे है और मजबूत भी है.

कुछ देशों ने अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए तो किसी ने आत्मरक्षा की क्षमता बढ़ाने के लिए अपनी सैन्य शक्ति में ईजाफ़ा किया है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago