प्रत्येक विकसित और विकासशील देश में अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने, रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए साथ ही अन्य सुविधाओं की बढ़ोत्तरी करने के लिए जमकर पैसा खर्च किया जाता है.
लेकिन विकास से भी ज्यादा खर्चा ये देश अपनी सैन्य ताकतों को मजबूत बनाने के लिए करते है.
आईए देखते है दुनिया के देशों कि सैन्य ताकते – किसकी सबसे ज्यादा शक्तिशाली है.
वी आर द माईटी में छपी एक रिपोर्ट को इसका आधार बनाया गया है.
1. युनाईटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका-
दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य ताकतों में से एक है अमेरिका.
समय-समय पर अमेरिका ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन सैन्य ताकतों के जरिए किया है. कई बार अमेरिकी जनता ने इस वजह से मोटे तगड़े टैक्स की मार भी झेली है. अमेरिका सबसे ज्यादा खर्च अपनी सैन्य क्षमता को मजबूत बनाने के लिए करता है. अमेरिका हर साल 577 बिलियन डॉलर अपनी सैन्य क्षमता पर खर्च करता है. मैनपॉवर के हिसाब से अमेरिका चीन और भारत से भी पीछे है लेकिन बात अगर थलसेना को छोड़कर वायुसेना और नेवी की करे तो वो किसी भी देश से आगे है.
2. रुस-
रुस, अमेरिका का शीतयुद्ध राईवल रह चुका है. सैनिको के मामले में रुस का चौथा नंबर है. नेवी के मामले में भी रुस सबसे आगे है और दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादकों में से एक है.
3. चीन-
चीन अमेरिका के बाद ऐसा दूसरा देश है जो अपनी सैन्य क्षमता पर सबसे ज्यादा खर्च करता है. स्पेशल फोर्स के मामले भी दुनिया के चार बड़े देशों में तीसरा स्थान प्राप्त कर चुका है.
4. भारत-
बेहतरीन सैन्य क्षमता की वजह भारत भी दुनिया के कई देशों से आगे है. यहां एयरक्राफ्ट के अलावा टैंक्स भी है. सबसे रोचक तत्थ तो ये है कि भारत की बार्डर फोर्स इकलौती ऐसी बार्डर फोर्स है जिसमें उंट सवार सैनिक भी शामिल है.
5. युनाईटेड किंगडम-
टैंक्स, एयरक्राफ्ट और सैनिकों की संख्या के मामलें में युनाईटेड किंगडम काफी पीछे है. लेकिन नेवी के मामले में यूके का पांचवा स्थान है. जहां तक सैन्य क्षमता पर खर्चे की बात है तो सैन्य बजट के मामले में इसका पांचवा नंबर है.
6. फ्रांस–
शिप्स, टैंक और प्लेन के मामलें में फ्रांस उतना आगे नहीं है जितना कि अन्य विकसित देश है. न्युक्लीयर क्षमता और अपने सैन्य उपकरणों के मामले में फ्रांस की आत्मनिर्भरता की दाद देनी चाहिए.
7. साउथ कोरिया-
साउथ कोरिया सैन्य क्षमता के मामले में 6 वें स्थान पर है. बात नेवी की करें तो इस मामले में उसका स्थान 8 वां है. उत्तरी कोरिया इसका दुश्मन है. वैसे तो उत्तरी कोरिया में बड़ी संख्या में शिप्स है.जिसकी वजह से वो एक बड़ी नौसैना रखता है लेकिन प्रशिक्षित सैनिकों की कमी की वजह से ये साउथ कोरिया से पीछे छूट गया है.
ये देखा आपने ये थे दुनिया के वो देश जो कि अपनी सैन्य क्षमता के मामले में काफी आगे है और मजबूत भी है.
कुछ देशों ने अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए तो किसी ने आत्मरक्षा की क्षमता बढ़ाने के लिए अपनी सैन्य शक्ति में ईजाफ़ा किया है.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…