ENG | HINDI

शादियों के मामले में पांडवों में सबसे आगे थे अर्जुन- जानिए उनकी पत्नियों के बारे में

arjun have many wives other then draupadi

नाग कन्या उलूपी 

ulupi-arjun

द्रौपदी से पांडवों के विवाह के बाद नियम बनाया गया कि जब एक भाई द्रौपदी के साथ होगा तो कोई और भाई उनका एकांत बहंग नहीं कर सकता. यदि पांचों भाइयों में से किसी ने ऐसा किया तो उसे दंड स्वरुप वनवास दिया जायेगा.

एक बार अर्जुन ने यह नियम तोड़ दिया फलस्वरूप अर्जुन को वनवास जाना पड़ा. वनवास के दौरान एक बार सरोवर में स्नान करते समय उन्हें देखकर नाग कन्या उलूपी अर्जुन पर मोहित हो गयी और प्रणय निवेदन किया. अर्जुन ने पहले उसका निवेदन अस्वीकार किया लेकिन बाद में जब उलूपी ने शास्त्रों के बात बताई तो अर्जुन ने निवेदन स्वीकार कर लिया.

अर्जुन और उलूपी के विवाह से एक पुत्र का जन्म हुआ जिसका नाम इरावण था.

1 2 3 4 5