विशेष

जानवर भी इस हद तक निराश हो जाते है कि कर लेते है आत्महत्या।

“आत्महत्या”

शब्द सुनते ही लोग सिहर उठते है, क्योंकि आत्महत्या करना किसी भी इन्सान के लिए एक दिल दहला देने वाला फैसला होता है और खासकर उस इंसान से सम्बन्ध रखने वाले लोगो को जिन्दगी भर का दर्द मिल जाता है।

खैर ये तो बात हुई  इंसानों की लेकिन क्या आपको पता है इंसान तो इंसान जानवर भी इस हद तक अपनी जिन्दगी से निराश हो जाते है कि मौत को गले लगा लेते है और अपनी जिंदगी ख़त्म कर लेते है।

जी हाँ ये सुनने में आपको बड़ा ही अजीब लगता होगा की कभी कोई जानवर भी आत्महत्या कर सकता है?

लेकिन इस संसार में ऐसी ही कुछ अजीब घटनाएँ हुए है जो Animal Suicide की पुष्टि करती है।

यहाँ पर हम आपको ऐसी ही कुछ Animal Suicide की घटनाओं के बारे में बताने जा रहे है-

Animal Suicide की घटनाएं –

  1. 28 गायो का एल्पेस की पहाड़ी से सुसाइड-

वर्ष 2009 अगस्त में स्विट्ज़रलैंड में एल्पेस की पहाड़ी से 28 गाय और बैल एक ही पहाड़ी से कूद कर मर गए। वैसे इस क्षेत्र में इस तरह की घटनाएँ पहले भी हुई है लेकिन सिर्फ तीन ही दिन की अवधि में एक साथ इतनी गायों का एक ही जगह से कूदना बिल्कुल ही चौकाने वाला है। वहां के स्थानीय लोगों का मानना है की भारी तूफानों और बिजली की भयंकर गर्जना ही इसके लिए जिम्मेदार है और वो ही पशुओं को ऐसा करने के लिए उकसाती है।

  1. 61 व्हेल का न्यूज़ीलैंड में एक साथ सुसाइड-

नबम्बर 2011 की बात है न्यूज़ीलैंड के एक समुद्र तट पर एक साथ 61 व्हेल पानी से बाहर आ गयी। जिसमें से केवल 18 ही बच पाई। सभी व्हेल ने एकसाथ ऐसा क्यों किया इसका कोई स्पष्ट कारण आज तक नहीं मिल पाया है। लेकिन एक थ्योरी में ये बात सामने आई कि जब कोई एक लीडर व्हेल ऐसा करती है तो बाकी व्हेल भी उसका अनुसरण करती है।

  1. एक भालू जिसने खाना छोड़कर मौत को गले लगाया-

चीन में साल 2012 में एक स्वस्थ भालू ने खाना-पीना छोड़ दिया और मौत को गले लगा लिया।

लगभग 10 दिनों तक उसने कुछ नहीं खाया जिस कारण उसकी मौत हो गयी। वहीं Animal Right Activist का कहना है कि पिछले कुछ सालों में भालूओं का इस तरह से मौत को गले लगाने के कई केस सामने आ चुके है।

भालूओं के गल ब्लेडर में एक एंजाइम पाया जाता है, जिसके लिए चीन में इसे भारी संख्या में पाला जाता है। जिसके लिए भालूओं को छोटे-छोटे पिंजरों में रखा जाता है। इस एंजाइम की चीन में भारी मात्रा में माँग रहती है। इस एंजाइम को निकालने के लिए भालू के पेट में एक स्थायी चिरा लगाया जाता है। फिर एक केथ्रेटर ट्यूब डालकर वो रस निकाला जाता है यह प्रक्रिया बहुत ही दर्दनाक होती है।

  1. एक कुत्ता जिसने कई बार सुसाइड का प्रयास किया-

1845 में लन्दन के इलस्ट्रेड न्यूज़ ने एक रिपोर्ट दी जिसमे एक डॉग की आत्महत्या का जिक्र था। रिपोर्ट के मुताबिक उस दिन वो डॉग बहुत ही अवसाद में दिख रहा था। कुछ देर बाद वो पानी में कूद गया और खुद को डूबाने की कोशिश करने लगा। लेकिन डॉग को बचा लिया गया और रस्सी से बांध दिया गया। फिर जैसे ही उसे दोबारा खोला गया वो पानी में फिर कूद गया. ऐसा कई बार हुआ और आखिर वो उस पानी में डूब के मर गया।

  1. डॉलफिन जिसने ट्रेनर की बाँहों में सुसाइड किया-

1960 में एक टीवी शो में एक डॉलफिन ने खुद को ही मार लिया। डॉलफिन ट्रेनर रिचर्ड ने देखा कि कैथी नाम की एक डॉलफिन ने शो के दौरान फ्लिपर में खुद को मार लिया। डॉलफिन और व्हेल में एक विशेषता होती है उनकी हर एक साँस उनका एक ‘सचेत प्रयास’ होती है और वो जब चाहे सांसे रोककर अपनी जिन्दगी समाप्त कर सकती है। रिचर्ड ने कहा था की उस दिन कैथी बहुत ही उदास थी और वो मेरी बाँहों में तैरकर आई, मेरी आँखों में देखा, एक साँस ली फिर दूसरी नहीं ली और वो टैंक में डूब गयी।

  1. जब टर्की में 1500 भेड़े एक साथ पहाड़ी से कूद गई-

बात 2005 की है टर्की में लगभग 1500 से ज्यादा भेड़ो ने एक साथ पहाड़ी से कूद कर सब को चौका दिया। खबर के अनुसार ये सभी भेड़े पहाड़ी पर घास के मैदान में चर रही थी, फिर अचानक पता नहीं ऐसा क्या हुआ कुछ भेडे पहाड़ी से कूद गयी और उनको देखकर बाकी सभी ने भी छलांग लगा दी। इस घटना में लगभग 500 भेड़ो की मौत हो गयी क्योकि पहले गिरी भेड़ो ने निचे गद्दे का काम किया और बाकी भेड़ो की जान बच गई।

ये है Animal Suicide की कहानियां – वैसे बता दे आत्महत्या करना एक निराशाजनक कदम है। फिर वो चाहे इंसान करे या जानवर क्योंकि किसी भी समस्या का समाधान खुद को ख़तम कर देना नही हो सकता है।

Sudheer A Singh

Share
Published by
Sudheer A Singh

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago