- एक भालू जिसने खाना छोड़कर मौत को गले लगाया-
चीन में साल 2012 में एक स्वस्थ भालू ने खाना-पीना छोड़ दिया और मौत को गले लगा लिया।
लगभग 10 दिनों तक उसने कुछ नहीं खाया जिस कारण उसकी मौत हो गयी। वहीं Animal Right Activist का कहना है कि पिछले कुछ सालों में भालूओं का इस तरह से मौत को गले लगाने के कई केस सामने आ चुके है।
भालूओं के गल ब्लेडर में एक एंजाइम पाया जाता है, जिसके लिए चीन में इसे भारी संख्या में पाला जाता है। जिसके लिए भालूओं को छोटे-छोटे पिंजरों में रखा जाता है। इस एंजाइम की चीन में भारी मात्रा में माँग रहती है। इस एंजाइम को निकालने के लिए भालू के पेट में एक स्थायी चिरा लगाया जाता है। फिर एक केथ्रेटर ट्यूब डालकर वो रस निकाला जाता है यह प्रक्रिया बहुत ही दर्दनाक होती है।