मनोरंजन

अनिल कपूर ने लिया ऐश्वर्या का नाम तो देखने लायक थे सल्लू भाई के एक्सप्रेशंस

ऐश की फन्ने खां – फिल्मी सितारों का अपने को-स्टार के प्यार में पड़ जाना बहुत ही आम बात है। लेकिन जब ब्रेकअप होता है तो इन स्टार्स के लिए दिक्कतें खड़ी हो जाती हैं। युवा सितारे तो ब्रेकअप के बाद भी फिल्मों में साथ नजर आने लगे हैं। लेकिन 80-90 के दशक में जिन सितारों के प्रेम-प्रसंग रहे थे, वो अब तक एक-दूसरे से नजरें चुराते हैं।

इंडस्ट्री के चर्चित कपल रह चुके सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन भी इसी कैटेगरी में आते हैं। सलमान खान और ऐश्वर्या राय के ब्रेक-अप को एक दशक से ज्यादा हो चुका है। इसके बावजूद दोनों ही सितारें एक-दूसरे के सामने आना पसंद नहीं करते हैं।

ऐश्वर्या राय ने तो शादी कर ली, मगर दबंग खान अब भी कुंवारे हैं। और एक ताजा क्लिप देखने के बाद तो यही लगता है कि ऐश का नाम सुनकर अब भी सल्लू भाई को कुछ-कुछ होता है। जब भी एक्स का नाम सामने आता है तो व्यक्ति कोई ना कोई प्रतिक्रिया देता ही है। आप देख लीजिए ऐश का नाम सुनकर सलमान खान के चेहरे के भाव किस तरह बदल गए थे।

ऐश की फन्ने खां

अगस्त में ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर व राजकुमार राव के लीड रोल वाली फन्ने खां सिनेमाघरों में लगने वाली है। ‘ए दिल है मुश्किल’ की तरह ही ऐश्वर्या इस फिल्म में भी बेहद हसीन लग रही है।

सलमान के शो पर फिल्म का प्रमोशन

3 अगस्त को रिलीज हो रही ऐश की फन्ने खां की कास्ट इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी है।  अनिल कपूर फिल्म में उनकी बेटी लता का किरदार निभा रही डेब्यूटेंट पीहू संद के साथ सलमान खान के टीवी रियलिटी शो ‘दस का दम’ में मूवी प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।

अनिल कपूर ने लिया ऐश का नाम

खेल शुरू होने से पहले अनिल फिल्म के बारे में बताते हुए कहते हैं कि ऐश की फन्ने खां में हमारी लता, बेबी सिंह की बहुत बड़ी फैन है और बेबी सिंह की तरह बनना चाहती है। तभी सलमान बीच में टोकते हुए पूछते हैं कि बेबी सिंह कौन?

जैसे ही अनिल कहते हैं कि फिल्म में बेबी सिंह ऐश्वर्या राय जी है, दर्शक ‘ओह’ करके चिल्लाने लगते हैं। सलमान जो नाम सुनने के बाद से खुद को मुस्कुराने से रोक रहे थे, अब शर्मा हुए मुस्कुरा ही देते हैं।

वायरल हो रहा है वीडियो

सलमान खान की प्रतिक्रिया का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। आपको सल्लू भाई के एक्सप्रेशंस देखकर मजा आ गया होगा। और जब अनिल कपूर ने ‘ऐश्वर्या राय बच्चन’ कह दिया, तब सल्लू भाई ने कैसे एक्सप्रेशंस दिए, वो आपने देखा ही होगा।

हो ही जाता है सामना

चूंकि सलमान और ऐश दोनों एक ही इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए ये अक्सर ही एक-दूसरे से टकरा जाते हैं। पिछले दिनों सोनम कपूर की शादी में ऐश्वर्या राय बच्चन जहां अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ पहुंची थी। वहीं सलमान खान अकेले ही इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने थे और जमकर डांस भी किया था।

दर्दनाक था रिश्ते का अंत

सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी 1999 में ‘हम दिल दे चुके सनम’ के दौरान शुरू हुई थी। हालांकि 2001 तक इस रिश्ते में खटास आ चुकी थी। ब्रेकअप के बाद ऐश ने सलमान पर शोषण के आरोप लगाए थे।

वैसे तो सलमान और ऐश्वर्या के अलगाव को करीबन 15 साल हो चुके हैं। मगर शायद कुछ घाव और यादें कभी नहीं मिटती हैं, इसलिए ये दोनों आज भी एक-दूसरे के सामने आने से बचते हैं।

Bhawana Bhise

Share
Published by
Bhawana Bhise

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago