3) कटासराज मंदिर (पाकिस्तान) – 5000 साल या उससे भी पुराना.
ऐसा माना जाता है कि कटासराज मंदिर महाभारत के पहले भी मौजूद था. कटासराज मंदिर और मुल्तान सूर्य मंदिर महाभारत युग के दो महान मंदिर थे लेकिन मुल्तान सूर्य मंदिर को सन 1600 ए.डी में अरबी सेना ने तहस महस कर दिया. ऐसा माना जाता है कि स्वयं कृष्ण ने इस शिव मंदिर की नीव रखी थी और उन्होंने खुद ने बनाया हुआ एक शिव लिंग भी स्थापित किया था.