Categories: विशेष

जब एक भारतीय बना ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ का मालिक

सन 1600 में जब ‘ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी’ स्थापित हुई थी तब वह सारी दुनिया की अर्थशासक बन गई. एक ज़माने में तीन चौथाई अंग्रेजी कामगारों को रोज़गार देने वाली यह कंपनी पूरी दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक संस्था बन गई. पूरे एशिया के व्यापार का एकाधिकार ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के पास था.

सन 1600 में रॉयल चार्टर ने इस कंपनी की स्थापना की थी. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को अपने समय में कपडा, चाय, मसाले आदि के व्यापार में महारत प्राप्त थी.

फिर धीरे-धीरे अंग्रेजी साम्राज्य ख़त्म हुआ और ‘ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी’ की एहमियत भी कम हो गई.

आज के समय में सन 2004 तक इस कंपनी की मालकियत 30-40 बिज़नेस घरानों और लोगों के हाथों बटी हुई थी.

लेकिन सन 2005 में ‘संजीव मेहता’ ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को उसके मालिकों से खरीद लिया. संजीव मेहता मुंबई में पैदा हुए थे और एक कामयाब और सशक्त व्यापारी हैं.

कंपनी की महानता से पूरी तरह आगाह संजीव मेहता ने कंपनी इसलिए खरीदी ताकि वे इस ऐतिहासिक कंपनी को एक नई दिशा प्रदान कर सकें.

15 मिलियन डॉलर के निवेश और बड़े-बड़े विशेषज्ञों की राय के सहारे संजीव मेहता ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी स्टोर को 2010 में अपमार्केट मेफेयर, लंदन में पुनर्स्थापित किया.

अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए संजीव मेहता ने कहा, “इस कंपनी को खरीदना एक बहुत बड़ी विमोचन की भावना है.” एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रिपोर्टर से कहा, “आप मुझे अपनी जगह रखकर देखिये, मुझे इस कंपनी पर गर्व है. भावुक तौर पर देखा जाए तो इस कंपनी को खरीदना एक विमोचन की भावना पैदा करता है, अब मैं एक ऐसी कंपनी का मालिक हूँ जो 300 सालों तक मेरे देश की मालिक थी.”

“जब मैंने कंपनी खरीदी, मैं उसके इतिहास को समझना चाहता था. मैंने अपने बाकी सभी व्यापारों से छुट्टी ले ली और पूरी तरह इस कंपनी को खरीदने पर ध्यान लगाने लगा.” जोखिमों के बारे में पूछा गया तो  उन्होंने कहा, “यह कंपनी एक बहुत बड़ा उत्तरदायित्व है. मैंने यह कंपनी नहीं खड़ी की लेकिन मैं इस कंपनी को खड़ा करनेवालों की तरह ही महान बनना चाहता हूँ.”

इस पुनर्स्थापित की गई कंपनी का हेडक्वार्टर कोन्दुइत स्ट्रीट, मेफेयर, लंदन में है.

उन्होंने यह भी कहा, “’भारत’ ईस्ट इंडिया कंपनी की जान है. मैं भारतीय उत्पादों को सारी दुनिया तक पहुंचाना चाहता हूँ और इस कंपनी में वह ‘दम’ है.”

संजीव मेहता पुनर्स्थापित की गई ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की शाखाएं भारत में भी लांच करने की सोच चुके हैं.

भारत पर राज करनेवाली कंपनी को अंत में आकर एक भारतीय ने ही खरीदा. इसे आप एक विडंबना कह सकते हैं. खैर यह विडंबना तब और ज्यादा बढ़ जाएगी जब यह भारत से व्यापार करना शुरू कर दे और अपने अतीत को पूरी तरह नकारते हुए जब ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी भारत के हित के लिए काम करेगी.

Durgesh Dwivedi

Share
Published by
Durgesh Dwivedi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago