बॉलीवुड की दुनिया के कई किस्से आज तक ऐसे हैं जिनके बारे में कोई नहीं जानता. ऐसे ही एक किस्से के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. यह किस्सा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जानी मानी अभिनेत्री स्मिता पाटिल से जुड़ा है.
एक तरफ एंग्री यंग मैन के रूप में अमिताभ बच्चन कई फिल्म कर चुके थे और बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार के नाम से भी जाने जाने लगे थे तो वहीं दूसरी ओर स्मिता पाटिल समानांतर सिनेमा के साथ-साथ व्यावसायिक सिनेमा में भी दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बना चुकी थीं.
ये किस्सा है सन् 1982 में आई फिल्म ‘नमक हलाल’का, इस फिल्म को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था.
अमिताभ और स्मिता पाटिल फिल्म में लीड रोल में थे. स्मिता पाटिल ने ‘नमक हलाल’ से पहले कोई भी कमर्शियल फिल्म नहीं की थी. यह उनकी पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें वह सादे रोल के साथ बोल्ड सींस भी करती नज़र आई थी. स्मिता पाटिल ज्यादातर आर्ट फिल्मों में सादे रोल ही किया करती थी. हालाँकि इस फिल्म में भी स्मिता साडी में ही नज़र आई थी लेकिन फिल्म में एक बोल्ड गाना था.
यह गाना पूरी तरह से अमिताभ और स्मिता पर फिल्माया गया था. गाने के बोल थे ‘आज रपट जाएँ तो हमे ना उठाईयो’…! गाने के सींस से लेकर बोल तक काफी हद तक बोल्ड थे. स्मिता ने अपने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि वह इस गाने को लेकर काफी डरी हुई थीं.
दरअसल, यह गाना बारिश के पानी में अमिताभ और स्मिता के भीगते हुए फिल्माया जाना था. स्मिता इस बात को लेकर पहले से ही काफी डरी हुई थीं और इसे फिल्माने में बहुत झिझक रहीं थीं. ऐसे में फिल्म के को-स्टार होने के नाते अमिताभ ने उनकी झिझक को दूर करने के लिए स्मिता से काफी देर तक बात की.
इसके बाद गाने को शूट किया गया. डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की डिमांड थी कि गाने में स्मिता को बरसात में भीगी साड़ी में अमिताभ के साथ रोमांटिक डांस करना होगा. जैसे ही गाने की शूटिंग खत्म हुई स्मिता को अहसास हुआ कि उनसे कोई भूल हो गई है.
दरअसल, स्मिता को लगा कि ऐसे सीन उनके अब तक के करियर से एकदम अलग हैं और उनके फैन इसे पसंद नही करेंगे. इसी बात को लेकर वह पूरी रात रोती रही.
सारी रात रोने के कारण स्मिता पाटिल की हालत काफी बुरी हो गई थी और अगले दिन सेट पर पहुंचते ही अमिताभ ने उनकी यह हालत देखकर सारा माजरा समझ लिया और स्मिता से बात की, स्मिता ने उन्हें अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि उनसे बहुत बडी गलती हो गई है,
उनके फैंस को ऐसा गाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा. साथ ही उन्होंने अमिताभ को बताया कि वह अब से कमर्शियल फिल्में नही करेंगी. ऐसा सुनने पर अमिताभ ने स्मिता को गाने में बरसात और भीगे बदन की जरूरत को समझाया, तब कहीं जा कर स्मिता इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए राजी हुई. रिलीज़ होने के बाद स्मिता के फैंस को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को ये गाना बहुत पसंद आया.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…