बॉलीवुड

कैसे अमिताभ बच्चन को मिली थी उनकी पहली फ़िल्म ! तस्वीरों में देखिये अमिताभ से जुडी 10 रोचक बातें

अमिताभ बच्चन को भला कौन नहीं जानता है.

लेकिन अमिताभ बच्चन की लाइफ से जुड़ी कई बातें ऐसी हैं जिनको कई लोग नहीं जानते हैं.

तो आज हम आपके सामने ऐसी ही 10 रोचक बातें लेकर आये हैं, जिन्हें अमिताभ बच्चन के हर फेन को पढ़कर काफी मजा आएगा.

तो तस्वीर बदलते जाइए और रोचक बातें पढ़ते जाइए-

1. अमिताभ का पहला नाम इनके पिता श्री हरिवंशराय बच्चन ने ‘इंकलाब राय’ रख दिया था. यह नाम एक स्वतंत्रता आन्दोलनकारी से प्रेरित था. बाद में एक अन्य मित्र की राय पर पर इनका नाम अमिताभ रखा गया था.

2.  अमिताभ बच्चन की शुरूआत फिल्मों में वॉयस नैरेटर के रूप में ‘भुवन शोम’ से हुई थी. प्रारंभ में इनकी आवाज कोई भी खास नहीं मानता था. एक अभिनेता के तौर पर अमिताभ बच्चन के करियर की शुरूआत फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से हुई है. इनकी प्रारंभिक कई फिल्में फ्लॉप रही थीं. यह फिल्म इनको इंदिरा गाँधी के लिखे एक पत्र के द्वारा मिली थी. ज्ञात हो कि इनकी माता और इंदिरा गाँधी अच्छी मित्र थीं.

3.  फिल्म ‘जंजीर’ को इनके करियर का टर्निंग प्वाइंट बताया जाता है. इसके बाद इन्होंने लगातार हिट फ़िल्में दी और अमिताभ हर वर्ग के दर्शक वर्ग में लोकप्रिय हो गए.

4.  26 जुलाई 1982 को कुली फिल्‍म की शूटिंग के दौरान उन्‍हें गंभीर चोट लगी आई थी. दरअसल, फिल्‍म के एक एक्‍शन दृश्‍य में अभिनेता पुनीत को अमिताभ के मुक्‍का मारना था और अमिताभ बच्चन को मेज से टकराकर जमीन पर गिरना था. जैसे ही अमिताभ मेज की तरफ कूदते हैं, मेज का एक कोना इनकी आतों में लग जाता है. यह स्‍थिति इतनी गंभीर थी कि ऐसा लगने लगा कि वे मौत के करीब हैं. लेकिन ईश्वर के आशीर्वाद से अमिताभ सही हो जाते हैं.

5.  8वें लोकसभा चुनाव में अमिताभ बच्चन ने चुनाव लड़ा था और इलाहाबाद की सीट से उ.प्र. के पूर्व मुख्‍यमंत्री एच एन बहुगुणा को काफी ज्‍यादा वोटों से हराया था.

6.  कौन बनेगा करोडपति शो इनकी जिंदगी को फिर से एक बार पटरी पर लेकर आया था. उस समय अमिताभ अपनी कंपनी के लगातार के घाटों से जूझ रहे थे. तभी यह शो इनको करने को मिला और इसने अमिताभ को फिर से लोगों के दिलों पर राज करने का मौका दिया था.

7.  करीबी सूत्र बताते हैं कि अमिताभ बच्चन अपने माता-पिता के साथ जहाँ-जहाँ किराये पर रहे थे, उन्होंने वह सभी घर, मालिकों को ज्यादा धन देकर खरीद लिए हैं. ऐसा अमिताभ ने इसलिए किया है क्योकि अमिताभ हर छोटी-बड़ी चीज को खुद से जुड़ा हुआ मानते हैं.

8.  लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में अमिताभ बच्चन की वैक्‍स मूर्ति स्‍थापित की गई थी. जून 2000 में जब ऐसा किया गया था तो अमिताभ एशिया के पहले व्यक्ति थे जिनको यह अवसर मिला था.

9.  अमिताभ बच्चन अब तक करोड़ों रुपैय सामाजिक कार्यों पर लगा चुके हैं. किसानों की मदद के लिए वह सबसे आगे रहते हैं. यह शख्स कई बार बाढ़ पीड़ितों की मदद कर चुका है.

10.  अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रेखा के बीच जो लव स्टोरी चल रही थी उसका अंत कुली फ़िल्म के बीच हादसे के बीच क्यों हुआ! इसका जवाब आज तक सामने नहीं आया है.

तो अब तो आप समझ ही गये ना कि आखिर क्यों अमिताभ बच्चन इतने बड़े सुपरस्टार हैं?

असल में बोलीवुड में इतनी अधिक मेहनत करने वाले लोग कम ही हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago