2. अमिताभ बच्चन की शुरूआत फिल्मों में वॉयस नैरेटर के रूप में ‘भुवन शोम’ से हुई थी. प्रारंभ में इनकी आवाज कोई भी खास नहीं मानता था. एक अभिनेता के तौर पर अमिताभ बच्चन के करियर की शुरूआत फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से हुई है. इनकी प्रारंभिक कई फिल्में फ्लॉप रही थीं. यह फिल्म इनको इंदिरा गाँधी के लिखे एक पत्र के द्वारा मिली थी. ज्ञात हो कि इनकी माता और इंदिरा गाँधी अच्छी मित्र थीं.