जापान की तसवीरें – रफ़्तार के मामले में जापान से आगे कोई और देश नहीं.
जापान लगातार तरक्की करता जा रहा है. दुनिया के बाकी देश उससे होड़ लगा रहे हैं. खुद भारत भी जापान से बुलेट ट्रेन की तकनीक सीख रहा है. जापान एक ऐसा देश है जो हर किसी को प्रभावित करता है. जापान की तरक्की के पीछे उसके देश वासियों का हाथ है.
जापान की सड़कें और बाकी जगहें आपको इतनी साफ़ मिलेंगी कि आपका मन वहीँ बसने को कह देगा.
हर जगह साफ़ रहती है. इसका कारण है कि वहां के लोग खुद सफाई करते हैं. इसकी एक बानगी हम आपको बताते हैं.
आलम ये है कि जब जापान में लोग स्टेडियम में मैच देखने जाते हैं तो वहां पर जो भी चीज़ें खाते-पीते हैं, मैच ख़त्म होते ही उसे खुद एक बैग में भर लेते हैं और कचरे में डाल देते हैं. वहां पर सफाई का काम एक तरह से वहां के नागरिक ही कर लेते हैं.
आज हम आपको जापान की तसवीरें दिखाएंगे जिसे देखकर आप कहेंगे कि काश आप वहीँ जाकर बस जाते.
जापान की तसवीरें –
किसी फ़िल्मी सीन की तरह लग रहा है ये. अकी लड़की और छाता लिए चली जा रही है
इसे मून ब्रिज कहते हैं. इसकी सुन्दरता बस देखते रह जाएंगे आप.
जापान का कल्चर, वहां के सूमो पहलवान, बुलेट ट्रेन, पगोड़ा मंदिर आदि बहुत फ़ेमस हैं. ये देश शांति पसंद है.
ये देखिए. यहाँ पर पैरों में पहनने वाले जूते की भी इस तरह से हिफाज़त की जाती है.
वहां के पार्क भी इतने सुंदर होते हैं कि अगर ये भारत में होते तो इसमें जाने के लिए टिकट लगता.
ये है जापान का मॉल. यहाँ के मॉल भी आपको बेहद अलग दिखेंगे.
बुलेट ट्रेन की रफ़्तार तो उन्हें सबसे आगे किये हुए है. एक बार लोगों ने एक महिला को बचाने के लिए एक साथ वहां की बुलेट ट्रेन को उल्टा कर दिया था.
ये देखिए. कितना सुंदर और अप्रतिम है ये. ऐसा लगता है ये लोग पानी में हैं, लेकिन बस ये इसकी बनावट है.
ये है जापान की तसवीरें – पार्टनर के साथ इस तरह से हाथों में हाथ डाले चलने के लिए जापान की हर जगह आपको प्रेरित करेगी. तो सोच क्या रहे हैं इस छुट्टी जापान की सैर पर निकल जाइए. अकम से कम बस नहीं सकते तो सैर तो कर ही सकते हैं न.