कैसे पहुंचे दार्जिलिंग ?
1 – हवाई मार्ग
अगर आप हवाई मार्ग से दार्जिलिंग की यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए बागदोगरा सबसे करीब का एयरपोर्ट है. इस एयरपोर्ट से दार्जिलिंग के लिए सड़क मार्ग से करीब 2 घंटे का सफर और तय करना पड़ेगा.
यहां से कोलकाता और दिल्ली के लिए प्रतिदिन उड़ाने संचालित की जाती है. इसके अलावा गुवाहाटी तथा पटना से भी यहां के लिए उड़ाने संचालित की जाती है.
2 – रेलमार्ग
अगर रेलमार्ग के ज़रिए आप दार्जिलिंग पहुंचना चाहते हैं तो यहां पहुंचने के लिए सबसे नज़दीक का रेलवे स्टेशन जलपाईगुड़ी है. कलकत्ता से दार्जिलिंग मेल तथा कामरुप एक्सप्रेस जलपाईगुड़ी जाती है. दिल्ली से गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस यहां तक आती है.
3 – सड़क मार्ग
यह शहर सिलीगुड़ी से सड़क मार्ग से भी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. दार्जिलिंग सड़क मार्ग से सिलीगुड़ी से 2 घंटे की दूरी पर स्थित है. कलकत्ता से सिलीगुड़ी के लिए बहुत सी सरकारी और निजी बसें चलती है.
ये थी दार्जिलिंग की खूबियाँ – बहरहाल दार्जिलिंग की खूबियाँ जिनके बारे में जानकर यकीनन आप यहां एक बार अपने परिवार के साथ घूमना ज़रूर पसंद करेंगे और यहां की खूबसूरत यादों को अपने साथ कैद करके ले जाना चाहेंगे.