3 – चाय के बागान
एक समय दार्जिलिंग अपने मसालों के लिए प्रसिद्ध था और अब चाय के लिए ही दार्जिलिंग दुनिया भर में जाना जाता है.
यहां मौजूद लगभग सभी चाय के बागानों का अपना-अपना इतिहास है. इसके साथ ही हर चाय के बागान के चाय की किस्म भी अलग-अलग है.
दूर-दूर तक फैले हरी चाय के बागानों को देखकर ऐसा लगता है जैसे ज़मीन पर हरी चादर बिछाई गई हो. यहां की खूबसूरत वादियों की आबोहवा और नीले आसमान को देखकर सैलानी आह भरे बिना नहीं रह सकते.