दार्जिलिंग की खूबियाँ – दार्जिलिंग में स्थित मुख्य आकर्षण के केंद्र
दार्जिलिंग में कई ऐसी जगहें हैं जो यहां आनेवाले पर्यटकों को खासा लुभाते हैं आइए हम यहां की कुछ चुनिंदा आकर्षण केंद्रों के बारे में बताते हैं.
1 – टाइगर हिल
दार्जिलिंग की यात्रा करनेवाले पर्यटकों को टाइगर हिल खासा लुभाता है. टाइगर हिल से कंजनजंघा तथा एवरेस्ट दोनों चाटियों को देखा जा सकता है. इन दोनों चोटियों की ऊंचाई में महज 827 फीट का ही अंतर है.
टाइगर हिल दार्जिलिंग से चौदह किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसकी ऊंचाई 2,770 मीटर बताई जाती है. जहां से सूर्योदय का मनोरम दृश्य देखा जा सकता है.