दार्जिलिंग की खूबियाँ – पर्यटकों को लुभाता है दार्जिलिंग
यूं तो वर्तमान में दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का एक हिस्सा माना जाता है. करीब 3149 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले इस शहर का उत्तरी भाग नेपाल और सिक्किम से सटा हुआ है. समुद्र तल से करीब 6812 फुट की ऊंचाई पर स्थित इस शहर की सुंदरता को शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है.
पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग की यात्रा न्यू जलपाईगुड़ी नाम के शहर से शुरू होती है. यहां स्थित बर्फ से ढके सुंदर पहाड़ों का दृश्य काफी मनमोहक होता है. उसपर यहां की टॉय ट्रेन इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.
चाय के बागान और देवदार के जंगलों का नज़ारा देखते ही बनता है. टाइगर हिल पर ठहरकर समय व्यतीत करने से लेकर नैचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम तक बहुत ही चीजें यहां आनेवाले लोगों का मन मोह लेने के लिए काफी है.