अपनी दिलकश आवाज से लोगों को मदहोश करने वाली अल्का याग्निक 90 के दशक की मशहूर सिंगर रह चुकी हैं.
यूं तो अल्का याग्निक को बचपन से ही गाने का शौक था इसलिए उन्होंने 6 साल की उम्र में आकाशवाणी के लिए गाना शुरू कर दिया था.
सिंगिंग करियर के दौरान अल्का को प्लेबैक सिंगिंक के लिए 7 फिल्मफेयर और 2 नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं. उन्होंने साल 1989 में नीरज कपूर से शादी की थी.
फिलहाल अल्का याग्निक 51 साल की हो चुकी हैं और उनकी बेटी सायशा कपूर भी काफी बड़ी हो गई हैं.
आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं अल्का याग्निक की स्टाइलिश और ग्लैमरस बेटी सायशा कपूर ये खास तस्वीरें.
सायशा कपूर –
1- आपको बता दें कि सायशा ने अपनी मां अल्का की तरह सिंगिंग में करियर नहीं बनाया बल्कि वो अंधेरी स्थित एक रेस्टॉरेंट की को-ऑनर हैं.