बॉलीवुड

आलिया भट्ट के नए घर की तस्वीरें देखकर आप भी ऐसे घर का ख्वाब जरूर देखेंगे !

आलिया भट्ट कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने अफेयर को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार वह किसी और ही बात को लेकर चर्चाओं में हैं। जी हां, आलिया भट्ट इन दिनों अपने नये घर को लेकर चर्चाओं में हैं।

आलिया ने हाल ही में अपने नये घर और अपनी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएंगें।

चलिये हम आपको दिखाते हैं आलिया भट्ट के घर की तसवीरें –

आलिया भट्ट के घर की तसवीरें –

1. आलिया भट्ट इस घर में अपनी मॉम और डैड से अलग अपनी बड़ी बहन शाहीन भट्ट के साथ रहेंगी। जिन्हें वह अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती हैं।

2. ‘डियर जिंदगी’ की सफलता के बाद उनका इस घर में आना अपने आप में ही काफी खास रहेगा। आलिया हर मौके पर कई बार ये कहती भी नजर आई हैं कि उन्हें अब थोड़ा स्पेस चाहिए।

3. 23 वर्षीय आलिया ने बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में सुपरहिट फिल्में दी हैं। इसमें स्टुडेंट आॅफ द इयर, हाइवे और उड़ता पंजाब प्रमुख रही हैं।

4. बहुत ही कम लोग जानते हैं कि आलिया ने अपने पिता महेश भट्ट की फिल्म संघर्ष से बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया है।

5. आलिया इससे पहले अपनी फैमिली के साथ ही रहती थी, लेकिन कुछ समय से उनका सपना था कि वह अपने लिए एक अलग से आलीशान घर लेकर उसमें रहें।

6. इसे आलिया की मेहनत ही कहेंगे, जो उन्होंने इतने कम समय में अपने सपने को साकार कर दिखाया है। मीडिया में आए दिन आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अफेयर की खबरें आती रहती हैं।

7. इंडस्ट्री में चुलबुली आलिया को करीना कपूर की कार्बन कॉपी भी कहा जाता है। इन दिनों वह वरुण धवन के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ की शूटिंग लेकर खासा बिजी हैं। इस बीच उनको नये घर का मिलना ‘सोने पर सुहागा’ साबित हो गया।

ये है आलिया भट्ट के घर की तसवीरें – ये दिखाई हमने बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक आलिया भट्ट के घर की तसवीरें। इन्हें देखने के बाद शायद आप भी यही कहेंगे कि ये भी आलिया की ही तरह बेहद खूबसूरत है।

S Mishra

Share
Published by
S Mishra

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago