क्या करें कि ज्यादा फलदायक रहे ‘अक्षय’ तृतीया’
व्यापारी – व्यापारी वर्ग हमेशा से माँ लक्ष्मी की पूजा करते हैं, इसलिए ‘अक्षय’ तृतीया’ के दिन अगर यह वर्ग व्रत करता है, दान करता है, ब्राह्मण को भोजन कराता है यह फलदायक रहता है.
गृहणी- महिलायें भगवान सूर्य और विष्णु भगवान की आराधना करें.
छात्र- भगवान हनुमान की पूजा से मस्तिष्क और शिक्षा के क्षेत्र में निश्चित फल मिलेगा.
कुंवारी लड़कियां- भगवान शिव की आराधना से अच्छे जीवनसाथी के योग बनेंगे.
पुत्र प्राप्ति- देवी इंद्राणी ने यही व्रत करके ‘जयंत’ नामक पुत्र प्राप्त किया था. जिन स्त्रियों को पुत्र प्राप्ति की लालसा है वह जरूर व्रत रहें.
वैसे सभी को इस दिन भगवान विष्णु जी और माँ लक्ष्मी जी के चरणों में बैठकर आराधना जरूर करनी चाहिये.