अक्षय तृतीया का महत्व
हमारे ग्रंथो में उल्लेख है कि इसी दिन से त्रेता युग का आरंभ हुआ था. नर नारायण ने भी इसी दिन अवतार लिया था. हिन्दू पवित्र एवम प्रसिद्ध तीर्थस्थल बद्रीनारायण के कपाट भी इसी तिथि से ही पुनः खोले जाते हैं.
इस दिन भगवान विष्णु जी ने धर्म की रक्षा के लिए परशुराम जी के रूप में अवतार लिया था. इस दिन के सभी घंटे बहुत शुभ होते हैं.