3 – रवीना टंडन
साल 1994 में फिल्म ‘मोहरा’ की शूटिंग के दौरान अक्षय की मुलाकात रवीना टंडन से हुई. साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे को रियल लाइफ में भी डेट करने लगे. अफवाह तो यह भी उड़ी कि दोनों ने सिक्रेट तरीके से शादी भी कर ली.
खुद रवीना ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि उन्होंने मंदिर में अक्षय से सगाई कर ली थी. लेकिन दोनों का ये रिश्ता 3 साल बाद टूट गया.