एक ओर जहां उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पूरा परिवार राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखता है. वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव की प्रेम कहानी राजनीति से परे बिल्कुल फिल्मों जैसी थी.
अखिलेश यादव और डिंपल करीब चार सालों तक एक-दूसरे को डेट करते रहे और उसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. शादी के कई साल बाद भी दोनों एक-दूसरे से उतना ही प्यार करते हैं जितना वो शादी से पहले करते थे.
दोनों के बीच इतना प्यार है कि दोनों राजनीति में एक-दूसरे का सहयोग करते हैं एक ओर जहां अखिलेश यूपी के सीएम की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं वहीं डिंपल बतौर सांसद अपने पति का साथ दे रही हैं.
आइए हम आपको दिखाते हैं अखिलेश यादव और डिंपल यादव की प्रेमकहानी तस्वीरों में, जो बयान करती हैं कि दोनों आज भी एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं.
अखिलेश यादव और डिंपल यादव की प्रेमकहानी –
1 – महज 21 साल की उम्र में अखिलेश की मुलाकात डिंपल से हुई. तब डिंपल की उम्र 17 साल थी. पहली ही मुलाकात में दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री जम गई थी.
2 – बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर हुई थी.
3 – पहली मुलाकात में ही दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी औऱ देखते ही देखते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.
4 – इंजीनियरिंग पूरी होने के बाद अखिलेश ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी में मास्टर्स की डिग्री लेने के लिए सिडनी चले गए. उसके बावजूद वो लगातार डिंपल के कॉन्टेक्ट में थे.
5 – सिडनी से अखिलेश यादव डिंपल को खत लिखा करते थे और ग्रीटिंग कार्ड्स भेजते थे. ये सिलसिला अखिलेश के मास्टर्स डिग्री पूरी होने तक चला.
6 – डिंपल उत्तराखंड के निवासी रहे लेफ्टिनेंट कर्नल एससी रावत की बेटी हैं. दोनों की लव स्टोरी के दौरान अलग उत्तराखंड की मांग की जा रही थी.
7 – डिंपल के गांव के लोग मुलायम सिंह के सख्त खिलाफ थे. इसलिए दोनों की प्रेम कहानी ने पिता मुलायम की चिंता बढ़ा दी थी.
8 – अखिलेश को डिंपल से शादी करने के लिए अपने पिता मुलायम सिंह को मनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
9 – आखिरकार 24 नवंबर 1999 में डिंपल और अखिलेश यादव शादी के बंधन में बंध गए.
10 – आज अखिलेश और डिंपल के तीन बच्चे हैं जिनके नाम हैं अदिति, टीना और अर्जुन.
ये है अखिलेश यादव और डिंपल यादव की प्रेमकहानी तस्वीरों में – गौरतलब है कि शादी के कई साल बाद भी अखिलेश और डिंपल दोनों कई जगहों पर साथ-साथ नज़र आते हैं. प्यार, परिवार के साथ ही राज़नीतिक जिम्मेदारियों को दोनों बखुभी निभा रहे हैं.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…