3 – नब्बे के दशक में जब कश्मीर में आतंकवाद अपने चरम पर था तब डोभाल ने पाक समर्थित आतंकवादी संगठनों में फूट डालकर कुछ को भारत के पक्ष में करके वहां आतकवाद की कमर तोड़ दी थी. बाद में भारत समर्थक बने आतंकी कूका परे ने कई पाक समर्थित आतंकियों को चुन चुन कर मारा था.