9 – कुलमिलाकर अगर आपको बोला जाये कि शिवाय आपको एक्शन और मनोरंजन के लिए देखनी चाहिए तो यह गलत नहीं होगा. इस साल की बेहतरीन फिल्मों में शिवाय को जगह शायद मिल जाएगी.
तो इन 9 कारणों की वजह से आपको अजय देवगन की शिवाय फिल्म जरुर देखनी चाहिए. वैसे फिल्म में अजय देवगन का छोटा किन्तु अहम रोल भी बताया जा रहा है. फिल्म की कहानी और तकनीक को देखकर लगता है कि यह फिल्म आपको त्योहार पर अच्छा मनोरंजन जरुर पेश करेगी.