2 – शिवाय फिल्म को आप इसलिए भी जरुर देखें क्योकि भगवान शिव की कुछ ख़ास कमियों को यहाँ पेश किया गया है. जहाँ एक तरफ सभी देवता गुणों से भरे हैं या बोलें कि आज तक आपको देवताओं के गुण बताये गये हैं तो वहीं इस बार एक देवता की कुछ कमियों को भी अप्रत्यक्ष रूप से पेश करने की कोशिश यहाँ की गयी है.