2005, 2006, 2007
इस बार वो इंडियन लुक से हटकर वेस्टर्न लुक में नजर आ रही थीं।
प्लगिंग नेक लाइन का फ्लावरी गाउनए 2005 के कान समारोह में ऐश्वर्या ने पहना था। 2006 के कान समारोह में ऐश्वर्या ने मिडनाइट ब्लू कलर का गाउन पहना था। इसमें वह काफी सेन्सुअल लग रही थी। उन्होने ड्रेस के साथ में स्नैक लुक वाला नेकपीस भी पहना था। 2007 में शादी के बाद वो पति के साथ रेड कार्पेट उतरीं। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग का गाउन पहना था, जिस पर स्पार्कलिंग डायमंड ज्वैलरी और शिमरी क्लच लिया था।