ऐश्वर्या राय आज भी लाखों लोगों के दिलों की धड़कन हैं.
वैसे प्यार के मामले में ऐश्वर्या की लाइफ भी कुछ अन्य एक्ट्रेस की तरह ही रही है.
पहले विवेक तो फिर सलमान, दोनों के साथ इनका नाम जुड़ा जरुर किन्तु अंत में साथ मिला अभिषेक बच्चन का.
आप अगर यह सोचते हैं कि आप ऐश्वर्या को नजदीक से जानते हैं तो आप गलत है. आज हम आपको ऐश्वर्या राय के प्रेग्नेंट दिनों की तस्वीरें दिखाने वाले हैं जो आपने सौ प्रतिशत नहीं देखी होंगी-
ऐश्वर्या राय के प्रेग्नेंट दिनों की तस्वीरें –
1. ऐश्वर्या राय जब एक फिल्म फेस्टिवल में इस तरह की ड्रेस पहनकर नजर आईं थी तो तभी सभी को मालूम हो गया था कि शायद ऐश्वर्या फिर से खुशखबरी सुनाने वाली हैं.
2. यह तस्वीर ऐश की उस समय की है जब वह पहली बार प्रेग्नेंट हुई थी. वैसे ऐश्वर्या बच्चन अपनी प्रेगनेंसी को छुपा भी रही थीं.
3. आपने प्रेग्नेंट ऐश्वर्या राय बच्चन की यह तस्वीर को वाकई नहीं देखी होगी. कुछ भी ऐश इस समय तो और भी ज्यादा खुबसूरत नजर आई थीं.
4. वैसे यह बात तो सच है कि जब कोई एक्ट्रेस प्रेग्नेंट होती है तो उसकी ड्रेस भी एकदम बदल जाती हैं.
5. वैसे खबर आ रही है कि ऐश्वर्या राय फिर से एक बार प्रेग्नेंट हो गयी हैं.
6. जैसे ऐश्वर्या ने इस समय कैमरों को देखा तो वह बड़ी सावधानी से अपने बेबी बम्प को सभी की नजरों से छुपाती हुई देखी गयी थीं.
7. ऐश्वर्या राय की यह फोटो तब की है जब वह बेबी को जन्म देने अस्पताल एडमिट होने गयी थीं.
8. ऐश्वर्या राय की यह तस्वीर तब की है जब उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. तब भला कौन जानता था कि ऐश एक दिन इतनी बड़ी कलाकार बन जाएगी.
9. ऐश्वर्या राय और सलमान खान की यह तस्वीर कितना कुछ खुद ही बोल रही है. इसके बारें में अब बताने की आवश्यता शायद नहीं है.
10. ऐश्वर्या राय बच्चन की यह तस्वीर तब की है जब वह अपने बच्चे को जन्म देने के बाद घर को वापिस आ रही थीं.
11. ऐश्वर्या की यह तस्वीर इन्टरनेट पर वायरल है. इसको करोड़ों लोग देख चुके हैं. किन्तु यह तस्वीर एडिटेड है ऐसा भी बताया जाता है.
ये है ऐश्वर्या राय के प्रेग्नेंट दिनों की तस्वीरें – तो निश्चित रूप से आपने ऐश्वर्या राय के प्रेग्नेंट दिनों की तस्वीरें पहली बार ही देखी होंगी. तो हमको जरुर बतायें कि आपको प्रेग्नेंट ऐश्वर्या कैसी लगीं.
आपके जवाब का हमको इन्तजार रहेगा.
वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…
संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…
वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…
धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…
साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…
उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…