ENG | HINDI

एयर होस्टेस को करने पड़ते हैं ये ‘टफ कॉम्प्रोमाइज़’ !

एयर होस्टेस

दूर से देखने में एयर होस्टेस की लाइफ जितनी खूबसूरत और मजेदार दिखती है पास जाने पर इसकी सच्‍चाई जानकर आपको उतनी ही हैरानी भी होगी।

एक एयर होस्टेस को आप उतना ही जानते हैं जितना फ्लाइट के दौरान आपको दिखाई पड़ता है। पैसेंजर्स को अटेंड करना, ड्रेसअप होना और लोगों से अच्‍छी तरह से बिहेव करना ही एयर होस्टेस को सिखाया जाता है।

आपको बता दें कि एक एयर होस्टेस की जिंदगी में इससे ज्‍यादा भी बहुत कुछ होता है जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।

पायलट की मर्जी

कुछ समय पहले एक पूर्व एयर होस्टेस ने अपने इंटरव्‍यू में इस बात का खुलासा किया था कि उसने उड़ान के दौरान ही कॉकपिट में पायलट के साथ संबंध बनाए थे।

एयर होस्टेस ने बताया कि उनकी जिंदगी में ये सब सामान्‍य है। उन्‍हें कई बार पायलट या अन्‍य उच्‍च अधिकारियों की बात को मानना पड़ता है और कभी मर्जी से या फिर बिना मर्जी के भी ये सब करना पड़ता है।

पैसेंजर्स की बदतमीजी

कई एयर होस्टेस बताती हैं कि कभी-कभी फ्लाइट में जब ज्‍यादा समय लगता है तो उस दौरान फ्लाइट में बैठे पैसेंजर बहुत ज्‍यादा शराब पी लेते हैं।

इसके बाद वो प्‍लेन को अपना घर समझने लगते हैं। शराब पीने के बाद जिस तरह से पैसेंजर्स एयर होस्टेस के साथ व्‍यवहार करते हैं वो बहुत ही खराब होता है। कई बार तो पैसेंजर शराब पीने के बाद बिना कपड़ों के ही सो जाते हैं।

क्‍या है अनुभव

एक सर्वे के दौरान एक एयर होस्टेस ने बताया कि एक बार उनके पास एक महिला पैसेंजर भागी हुई आई और उनकी गोद में आकर बैठ गई। उस वक्‍त उन्‍हें लगा कि उन्‍हें टॉयलेट जाना होगा। लेकिन ऐसा नहीं था बल्कि वो तो एयर होस्टेस की गोद में बैठकर अंगूठा चूसने लगी। जब उससे इसकी वजह पूछी गई तो उसने बताया कि वो अपनी घबराहट की दवाई खाना भूल गई है।

आपको बता दें कि इंटरनेशन फ्लाइट में एयर होस्‍टेस को सबसे ज्‍यादा गंदे अनुभव झेलने पड़ते हैं। कई एयर होस्‍टेस ने बताया कि पैसेंजर बहुत अजीबोगरीब हरकतें करते हैं। एक बार तो एक पैसेंजर ने उनके द्वारा इस्‍तेमाल किये जाने वाले इंटरकॉम पर ही पेशाब कर दिया।

वहीं एक पैसेंजर ने तो एयर होस्‍टेस पर एसिड ही फेंक दिया था जिससे उसके चेहरे पर दाग पड़ गए थे। इसी तरह एयर होस्‍टेस की जिंदगी से कई भयंकर किस्‍से जुड़े हुए हैं।

अब तो आप समझ ही गए होंगें कि एयर होस्‍टेस की लाइफ कितनी ज्‍यादा मुश्किल होती है और उन्‍हें कितने तरह के कॉम्‍प्रोमाइज़ करने पड़ते हैं। पैसेंजर्स की बेतुकी मांगों को सुनना और पागल पैसेंजर्स को झेलना कोई आसान बात नहीं है। ज़रा सोचिए अगर कभी आपको ऐसा कोई आदमी मिल जाए तो आप क्‍या करेंगें। आप तो उसे बहुत गालियां सुनाएंगें लेकिन एयर होस्‍टेस ऐसा नहीं कर सकती हैं।

पैसेंजर्स के साथ फ्लाइट के दौरान उन्‍हें बहुत धैर्य से काम करना पड़ता है और वो किसी को भी डांट नहीं सकती हैं क्‍योंकि ये उनकी जॉब रूल्‍स के खिलाफ है और वो पैसेंजर को कुछ नहीं कह सकती।