8 – अवाक्स को आसमान में आंख के नाम से भी जाना जाता है और ये दूसरे देश की सीमाओं में झांकने की ताकत रखता है. भारत ने ये रडार इजरायल से हासिल किया है. इसके साथ ही भारत दक्षिण एशिया का पहला देश बन गया है, जिसके पास हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली वाला जहाज है.
वायु सेना की ताकत के दम पर किसी देश की ताकत आंकी जाती है. इस क्षेत्र में भारतीय वायु सेना ने अपना दबदबा कायम किया है.
आज दुनिया की 10 ताकतवर वायु सेनाओं में भारत की गिनती भी होती है.
वायु सेना दिवस – जय हिन्द …