विशेष

वायु सेना दिवस पर सेना की ताकत देखकर आप दंग रह जायेंगे

दुश्मनों से अपने देश की रक्षा करने के लिए को भारत हमेशा अपनी शक्तिशाली सेनाओं की ताकत पर निर्भर रहता है.

इन्हीं ताकतों में से एक है हवाई ताकत, यानी वायु सेना की ताकत.

आज 8 अक्टूबर है – वायु सेना दिवस पर भारतीय वायु सेना दुनिया को अपना पराक्रम दिख रही है.

आप भी देखिए आज वायु सेना दिवस पर भारतीय वायु सेना के बेडे़ में कौन कौन से मारक हथियार शामिल हैं।

1 – भारत की सैन्य शक्ति का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि भारत के पास हवा से हवा में मार करने वाले मिसाइलों का विशाल जखीरा है जो पड़ोसी देशों से युद्ध की स्थिति में किसी भी शहर को निशाना बनाने में सक्षम है।

2 – इस समय भारत के हवाई बेडे़ में शामिल सुखोई 30 एमकेआई अग्रिम पन्क्ति का लड़ाकू विमान है.इस पर आवाज की गति से भी चार गुना अधिक गति से मार करने वाले ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल को तैनात करने के बाद यह दुनिया का सबसे घातक लड़ाकू विमान बन गया है.वायु सेना के बेड़ें में इस समय 272 विमान मौजूद हैं।


3 – मिराज ध्वनि की रफ्तार से ढाई गुना तेज होने के साथ साथ यह एक साथ कई निशाने भेद सकता है.साथ ही यह उन निशानों पर भी सटीक मार करता है जो इसकी विजुअल रेंज में नहीं हैं.कारगिल युद्ध में दुनिया ने इसकी ताकत देख चुकी है.

4 – इसके अलावा भारतीय वायु सेना के पास दुनिया के सबसे खतरनाक कंमाडों दस्ता गरुण भी है. ये दुनिया के किसी भी कोने दुश्मन के इलाके में कार्रवाई करने के लिए जाने जाते हैं।

5 – हल्का लड़ाकू विमान तेजस 01 जुलाई, 2016 को भारतीय वायु सेना के 45वें स्क्वाड्रन में शामिल हो गया.45वें स्क्वाड्रन को फ्लाइंड डैगर्स कहा जाता है. इसकी रफ्तार और डिजाइन के कारण यह दुश्मन को चकमा देने में माहिर है।

6 – सामरिक दृष्टि से सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस विमान का खास महत्व है. इसे लैंड करने के लिए ज्यादा रनवे की जरूरत नहीं होती है और ये खराब से खराब मौसम में भी उड़ान भरने और लैंडिंग करने में सक्षम है।

7 – भारत के पास रूस में एमआई 17 और एमआई 35 हेलिकाॅप्टर हैं.जो दुश्मन के इलाके में अंदर घुसकर मार कर सकते हैं.हाल भारतीय सेना द्वारा उड़ी हमले के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है. सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर का अहम योगदान था।

8 – अवाक्स को आसमान में आंख के नाम से भी जाना जाता है और ये दूसरे देश की सीमाओं में झांकने की ताकत रखता है. भारत ने ये रडार इजरायल से हासिल किया है. इसके साथ ही भारत दक्षिण एशिया का पहला देश बन गया है, जिसके पास हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली वाला जहाज है.

वायु सेना की ताकत के दम पर किसी देश की ताकत आंकी जाती है. इस क्षेत्र में भारतीय वायु सेना ने अपना दबदबा कायम किया है.

आज दुनिया की 10 ताकतवर वायु सेनाओं में भारत की गिनती भी होती है.

वायु सेना दिवस – जय हिन्द …

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago