दुश्मनों से अपने देश की रक्षा करने के लिए को भारत हमेशा अपनी शक्तिशाली सेनाओं की ताकत पर निर्भर रहता है.
इन्हीं ताकतों में से एक है हवाई ताकत, यानी वायु सेना की ताकत.
आज 8 अक्टूबर है – वायु सेना दिवस पर भारतीय वायु सेना दुनिया को अपना पराक्रम दिख रही है.
आप भी देखिए आज वायु सेना दिवस पर भारतीय वायु सेना के बेडे़ में कौन कौन से मारक हथियार शामिल हैं।
1 – भारत की सैन्य शक्ति का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि भारत के पास हवा से हवा में मार करने वाले मिसाइलों का विशाल जखीरा है जो पड़ोसी देशों से युद्ध की स्थिति में किसी भी शहर को निशाना बनाने में सक्षम है।
2 – इस समय भारत के हवाई बेडे़ में शामिल सुखोई 30 एमकेआई अग्रिम पन्क्ति का लड़ाकू विमान है.इस पर आवाज की गति से भी चार गुना अधिक गति से मार करने वाले ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल को तैनात करने के बाद यह दुनिया का सबसे घातक लड़ाकू विमान बन गया है.वायु सेना के बेड़ें में इस समय 272 विमान मौजूद हैं।
3 – मिराज ध्वनि की रफ्तार से ढाई गुना तेज होने के साथ साथ यह एक साथ कई निशाने भेद सकता है.साथ ही यह उन निशानों पर भी सटीक मार करता है जो इसकी विजुअल रेंज में नहीं हैं.कारगिल युद्ध में दुनिया ने इसकी ताकत देख चुकी है.
4 – इसके अलावा भारतीय वायु सेना के पास दुनिया के सबसे खतरनाक कंमाडों दस्ता गरुण भी है. ये दुनिया के किसी भी कोने दुश्मन के इलाके में कार्रवाई करने के लिए जाने जाते हैं।
5 – हल्का लड़ाकू विमान तेजस 01 जुलाई, 2016 को भारतीय वायु सेना के 45वें स्क्वाड्रन में शामिल हो गया.45वें स्क्वाड्रन को फ्लाइंड डैगर्स कहा जाता है. इसकी रफ्तार और डिजाइन के कारण यह दुश्मन को चकमा देने में माहिर है।
6 – सामरिक दृष्टि से सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस विमान का खास महत्व है. इसे लैंड करने के लिए ज्यादा रनवे की जरूरत नहीं होती है और ये खराब से खराब मौसम में भी उड़ान भरने और लैंडिंग करने में सक्षम है।
7 – भारत के पास रूस में एमआई 17 और एमआई 35 हेलिकाॅप्टर हैं.जो दुश्मन के इलाके में अंदर घुसकर मार कर सकते हैं.हाल भारतीय सेना द्वारा उड़ी हमले के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है. सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर का अहम योगदान था।
8 – अवाक्स को आसमान में आंख के नाम से भी जाना जाता है और ये दूसरे देश की सीमाओं में झांकने की ताकत रखता है. भारत ने ये रडार इजरायल से हासिल किया है. इसके साथ ही भारत दक्षिण एशिया का पहला देश बन गया है, जिसके पास हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली वाला जहाज है.
वायु सेना की ताकत के दम पर किसी देश की ताकत आंकी जाती है. इस क्षेत्र में भारतीय वायु सेना ने अपना दबदबा कायम किया है.
आज दुनिया की 10 ताकतवर वायु सेनाओं में भारत की गिनती भी होती है.
वायु सेना दिवस – जय हिन्द …
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…