कहते हैं प्यार उम्र का मोहताज नहीं होता है.
प्यार तो एक सुखद अहसास होता है, जो किसी भी उम्र में हो सकता है.
आजकल ज्यादातर लड़कियां अपने से कहीं ज्यादा बड़े उम्र के मर्दों को अपना दिल दे बैठती हैं.
इतना ही नहीं, शादी के लिए भी लड़कियों की नज़र बड़े उम्र के लड़कों पर आकर ठहर जाती है. अगर 20 साल की लड़की ने करीब 40 साल के मर्द से दिल लगा लिया है तो इसमें हैरान होनेवाली कोई बात नहीं है.
अब इसे आप बड़े उम्र के लड़कों के लिए लड़कियों की दीवानगी समझे या फिर सुरक्षित भविष्य के लिए लिया गया एक अहम फैसला.
भले ही ऐसे रिश्ते सुरक्षित भविष्य के नज़रिए से सही हो लेकिन ये उम्र का फासला कई तरह की समस्याएं पैदा कर सकता हैं.
आइए जानते हैं आखिर ये उम्र का फासला किस तरह की समस्याएं पैदा कर सकता हैं.
भले ही लड़की अपने से दोगुने उम्र के लड़के से खुशी-खुशी शादी कर ले, लेकिन उम्र का फासला दोनों की मैच्योरिटी में काफी अंतर डाल सकता है. कम उम्र होने की वजह से लड़की में लड़के के मुकाबले मैच्योरिटी काफी कम होती है. जिससे कई बार दोनों में मतभेद हो सकते हैं.
ये ज़रूरी नहीं है कि पति-पत्नी की सोच हमेशा एक जैसी रहे.
छोटी-छोटी बात को लेकर दोनों के विचारों में अंतर हो सकता है, जैसे छुट्टी के दिन अगर लड़की का मन बाहर जाकर फिल्म देखने का करे और लड़के का मन घर पर आराम करने का हो.
उम्र का फासला इस बात को लेकर दोनों में मतभेद पैदा कर सकता है. ये मुमकिन है कि दोनों की उम्र में अंतर की वजह से ऐसा हो रहा है.
अगर लड़की लड़के से उम्र में बहुत ज्यादा छोटी है तो ज़ाहिर है कि वो किसी बात पर नाराज़ हो जाए, जबकि लड़के को उसकी परेशानी समझने में दिक्कत हो. चाहे वो कितना ही मैच्योर क्यों न हो.
ठीक उसी तरह लड़का अपनी परेशानियों को लड़की से बताने में दिक्कत महसूस करे. उम्र के फासले की वजह से एक-दूसरे को समझने में परेशानी होती है.
बड़े उम्र के लड़कों की शारीरिक संबंध को लेकर लड़की से ज्यादा डिमांड हो सकती है.
अगर लड़की का मन नहीं हो तब भी लड़का बिस्तर पर उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश कर सकता है.
उम्र का फासला इस तरह की परेशानियों ला सकता है.
आगर लड़की की उम्र 20 साल है और उसका पार्टनर 40 साल का. इस उम्र का फासला ज़ाहिर है कि जब भी दोनों एक साथ बाहर जाएंगे लोग कई तरह के सवाल करेंगे. जैसे क्या ये आपके डैडी हैं या फिर बड़े भाई.
लड़की भले ही जवाब देकर लोगों के मुंह को बंद कर दे लेकिन इससे सबसे ज्यादा तकलीफ लड़के को होगी.
अगर लड़की का पति बड़ी उम्र का है तो ज़ाहिर हैं कि उनके दोस्त भी बड़े उम्र के होंगे.
ऐसे में अगर लड़का कभी अपनी पत्नी को दोस्तों से मिलाने ले जाए तो लड़की के लिए उनके बीच में एडजस्ट करना काफी मुश्किल हो सकता है.
शादी के बाद लड़की अपने उम्र के दोस्तों के साथ घुमने या शॉपिंग करने जाए लेकिन आपको साथ न ले जाए. ऐसे में आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं.
हो सकता है लड़की अपने दोस्तों के साथ आपको ले जाने में संकोच महसूस करती हो. और उसके ऐसा करने से आपको बूरा लग सकता है.
तो उम्र का फासला इस तरह की परेशानियां ला सकता है.
बहरहाल ये ज़रूरी नहीं है कि लड़का और लड़की के उम्र में ज्यादा फासला होने के साइड इफेक्ट्स ही हैं.
बल्कि अपने साथी के लिए बेपनाह प्यार और लगाव के बल पर इन परेशानियों को पति-पत्नी दोनों ही अपनी ज़िंदगी से दूर रख सकते हैं.
जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…
अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…
लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…
भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…
विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…
सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…