फुटबॉल का विश्वकप – विश्वकप की खुशी क्या होती है और खिलाड़ियों के प्रति कैसे प्यार जताया जाता है इसकी सीख हमें क्रोएशिया के लोगों से लेनी चाहिए। FIFA 2018 उर्फ इस साल का फुटबॉल का विश्वकप हाल ही में खत्म हुआ है।
फ्रांस की टीम ने विश्वकप जीता है। फ्रांस ने दूसरी बार विश्वकप जीता है। वहीं क्रोएशिया ने विश्वकप तो नहीं जीता है लेकिन लोगों का दिल जीत लिया है। पूरे खेल के दौरान जिस तरह से क्रोएशिया ने प्रदर्शन किया उससे उसके देश के लोग ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया उनकी फैन हो गई है।
यह पहला समय था जब क्रोएशिया विश्वकप के फाइनल तक पहुंची हो और यह हर किसी के लिए आश्चर्यजनक था। जिसके कारण विश्वकप का फाइनल हर किसी के लिए काफी रोमांचक बन गया था और इसे रिकॉर्ड तोड़ लोगों ने देखा।
फुटबॉल का विश्वकप –
कहां है क्रोएशिया
अगर फिल्म तमाशा नहीं बनी होती तो क्रोएशिया नाम हमलोगों के लिए अनजान होता। लेकिन इसे हर इंडियन जानता है और अब फुटबॉल विश्वकप FIFA 2018 के फाइनल में पहुंच जाने के कारण तो हर कोई जानता है। क्रोएशिया दक्षिण पूर्व यूरोप यानि बाल्कन में पानोनियन प्लेन, और भूमध्य सागर के बीच बसा एक देश है। देश का दक्षिण और पश्चिमी किनारा एड्रियाटिक सागर से मिलता है। देश की राजधानी और सबसे बड़ा शहर जगरेब है, जो तट से भीतर स्थित है।
तो फीफा विश्वकप खत्म हो चुका है। सभी टीमें अपने-अपने देश को निकल चुकी है। विश्वकप में रनरअप रही क्रोएशियाई टीम भी अपने देश पहुंच गई है। लेकिन इस बार उनके लिए अपने देश जाना एक अलग ही तरह का रोमांचक अनुभव रहा है।
सोशल मीडिया में ही हो रही जमकर तारीफ
इसकी शुरुआत सोशल मीडिया से ही शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर क्रोएशियाई टीम के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं और उसके प्रति अपनी सहानुभूति और प्यार प्रकट कर रहे हैं। इन ट्वीट्स से ही आप एक बार को अंदाजा लगा सकती हैं कि क्रोएशियाई टीम ने कितनी इज्जत पाई है।
Was really impressive how @EmmanuelMacron & @KolindaGK were present to support their young teams & how friendly they were during the #FIFAWC2018Final. No biases & animosity #PureRespect
Politicians all over the world need to learn a thing or two from them 🇫🇷🇭🇷 pic.twitter.com/qb0pDcl5fX— Manish Agarwal (@agarwalm) July 16, 2018
जब घर पहुंची टीम
सोशल मीडिया तो केवल एक झलक भर है। क्योंकि जब टीम घर मतलब की अपने देश पहुंची तो उनका लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया। आज इस आर्टिकल में Best of World Cup 2018 के खास उन खास पलों से जुड़े वीडियो को देखेंगे जो यह बताने के लिए काफी है कि क्रोएशिया के लोग अपनी टीम के कितने एहसानमंद हैं।
VIDEO: Croatia's national football team arrive in Zagreb, as a crowd of supporters welcome their heroes home pic.twitter.com/fYcpNF01RW
— AFP news agency (@AFP) July 17, 2018
हुआ शानदार स्वागत
विश्व कप में रनरअप रही क्रोएशियाई टीम के खिलाड़ियों का उनके देशवासियों ने आंखें चौंधिया देने वाला स्वागत दिया, मानो उनकी टीम विश्व कप जीतकर लौटी हो। इस स्वागत में मिले प्यार और सम्मान को देखकर खिलाड़ी भी भावुक हो गए।
More than 5 percent of Croatia’s population is in Zagreb today to welcome its team home (📷 by @IvicFilip) pic.twitter.com/KWJijRX549
— Darren Rovell (@darrenrovell) July 16, 2018
खुली बस में घूमें
क्रोएशिया के खिलाड़ियों ने अपने देशवासियों का स्वागत करने के लिए क्रोएशिया की राजधानी में खुली बस में लगभग पांच घंटे तक घूमें। जहां उनको देखने के लिए लाखों की भीड़ इकट्ठी हुई थी।
Croatia: 550,000 fans welcome Croatian team in Zagreb https://t.co/rtdvbcKU6t #WorldCup pic.twitter.com/0Bc80VzLDW
— Press TV (@PressTV) July 17, 2018
500,000 लोगों पहुंचे
पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जागरेब की सड़कों पर अपनी टीम के खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए 500,000 से ज्यादा लोग इकट्ठे हुए थे। आपको बता दें कि जागरेब की आबादी 800,000 है। तो ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां के लोग कितना अपने खिलाड़ियों को प्यार करते हैं।
फुटबॉल का विश्वकप – क्रोएशिया की टीम, इतना अच्छा खेलने के लिए आपको हमारी तरफ से भी शुभकामनाएं।