करीना कपूर – शाहिद कपूर
करीना के लिए शहीद कपूर ने अपनी पहली गर्लफ्रेंड को छोड़ दिया था. करीना और शहीद का प्यार भी काफी चर्चा में रहा. फिर अचानक करीना ने शहीद को छोड़ कर सैफ अली खान से शादी कर ली और शहीद उस सदमें को बर्दास्त नहीं कर पाए थे.
ये है वो अभिनेता जो ब्रेकअप के बाद सदमे में रहे – यह सारे ब्रेकअप सिर्फ इसलिए सुर्ख़ियों में थे, क्योकि इन सबमें अभिनेत्रियाँ नहीं बल्कि अभिनेता सदमें में थे और उन अभिनेताओं को इस सदमें से निकलने में बहुत समय लगा था.