अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी देश की गिनी-चुनी ख़ास शादियों में से एक थी!
जहाँ लोगों को अचम्भा हुआ था कि अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी हो कैसे गयी, वहीं कई लोगों ने ये अटकलें भी लगाई थीं कि ये शादी टिकेगी कितने दिन! पर देख लीजिये, करीब 9 साल होने वाले हैं और शादी एकदम चुस्त-दुरुस्त है!
ज़रा देखें क्या है जो अभिषेक और ऐश्वर्या को एक साथ रखे हुए है, मोहब्बत (सच्ची या झूठी किसे पता!!) के अलावा:
1) “बच्चन” नाम
जी हाँ, इस नाम में शायद फ़ैवीकोल का जोड़ है क्योंकि जिसे भी ये नाम मिल गया, उसकी निकल पड़ी! इस नाम के इस्तेमाल से बड़े-बड़े बंद दरवाज़े खुल जाते हैं, देश में ही नहीं, विदेशों में भी! तो ज़ाहिर है कि ऐश्वर्या इस नाम को अपने नाम के साथ चिपका के ही रखना चाहेंगी, चाहे कुछ भी हो जाए!
2) ऐश्वर्या की ब्रैंड इक्विटी
माना “बच्चन” बड़ा नाम है लेकिन ऐश्वर्या राय भी कोई छोटा-मोटा नाम नहीं है! और फिर “बच्चन” नाम सिर्फ़ और सिर्फ़ अमिताभ बच्चन की वजह से इतना बड़ा है और ये बात अभिषेक भी भली-भाँती जानते हैं! अब आजीवन पिता के नाम को तो भुनाना संभव नहीं है तो फिर क्यों न पत्नी का नाम भी भारी-भरकम हो?
3) ऐश्वर्या राय की ख़ूबसूरती
इस में कोई दो राय नहीं है कि ऐश्वर्या जैसी ख़ूबसूरत पत्नी पाने के लिए दुनिया भर के मर्द पूजा-पाठ और न जाने क्या-क्या करते हैं! और ये भी जग ज़ाहिर है कि अभिषेक इतने भी स्मार्ट, हैंडसम और डूड नहीं हैं कि इन पर दुनिया की हर हसीना मर मिटे! बाक़ी आप समझ ही गए होंगे कि इशारा किस तरफ़ है या समझाना पड़ेगा?
4) अभिषेक बच्चन की वफ़ादारी
मीडिया में आये दिन किसी न किसी हीरो की किसी न किसी हीरोइन के साथ चक्कर की ख़बरें छपती ही रहती हैं! लेकिन दाद देनी पड़ेगी अभिषेक बच्चन की कि उनका नाम इस मामले में साफ़ है! अब वो ईमानदार हैं या उन्हें कोई और लड़की घास ही नहीं डालती, ये बात और है! लेकिन हाँ, शादी में वफ़ादारी की बात हो तो अभिषेक पर विश्वास किया जा सकता है, कम से कम आज तो ऐसा ही लगता है!
5) रोकड़े की कहानी
अब देखो दोस्तों, बच्चन नाम के साथ जुड़े हैं ढेरों तरीके पैसा कमाने के! चाहे वो फ़िल्मों के ज़रिये हों, चाहे ऐड्स की वजह से या किसी और बिज़नेस के तौर पर! अब जब मिला-जुला परिवार हो जहाँ हर कोई अपने आप में एक ब्रैंड है और ख़ूब पैसा कमाने का मौका है तो इस रिश्ते से बाहर निकालकर धक्के क्यों खाए जाएँ?
वैसे ये भी हो सकता है कि इन दोनों की शादी के पीछे सच में बेदाग़, पवित्र और शुद्ध मोहब्बत ही हो! पर आज के ज़माने में ऐसा होने की संभावनाएँ थोड़ी कम ही हैं! ख़ैर जो भी हो, ये दोनों खुश हैं तो हम भी खुश हैं, है ना?
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…