३. लोहगढ
अगर आप पहली बार ट्रेक पर जा रहे हो तो यह गढ आप के लिए बहुत ही शानदार अनुभव दे सकता है.प्राकृतिक और ठंडी हवा के क्षेत्र में सुंदरता से भरे लोहगढ लोनावाला से कुछ ही दुरी पर बसा है. यह एक प्रमुख किला है जो शिवाजी महाराज ने बनाया था. लोहगढ पर मराठी राजवंशों द्वारा कई वस्तु निर्माण किये है, यहा पर अधिक पर्यटक मुंबई और पुणे से आते है. लोहगढ पश्चिमी घाट का हिस्सा है. यह समुद्र तल से १०३३ मीटर (३३८९ फीट) की ऊंचाई पर है, और दक्षिण पश्चिम में स्थित विस्पुर किले की ओर है.
लोहगढ ट्रेक
स्थिति: लोनावाला के निकट
ऊँचाई: समुद्र स्तर से 3450 फीट ऊपर
कठिनाई स्तर: आसान