२. रायगढ़
यह किला ट्रेकिंग और शिविर के लिए आदर्श माना जाता है. जिन्हें ट्रेकिंग नहीं आती उनके लिए यहा रोपवे का भी प्रबंध किया गया है. गढ पर काफी कमरे है जहा आप टेंट लगा कर रात बिता सकते है. देखने के लिए कई पॉइंट्स और मंदिर है जिससे यह ट्रेकर्स हमेशा आना पसंद करते है. अगर आप रात में यात्रा करने के लिए योजना बना रहे हैं तो आप अपने साथ अच्छा फ़्लैश लाईट रखे, और ऐसी जगह अपना टेंट लगाये जहा पेड़ो से गिरते कीड़ो से बच सके.
रायगढ़ ट्रेक:
स्थिति: रायगढ़ जिला
ऊँचाई: समुद्र स्तर से 2700 ऊपर
कठिनाई स्तर: मध्यम