आलसी क्रिकेट प्लेयर की हरकतें – क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहाँ हर खिलाड़ी को खुद को इतना अलर्ट रखना पड़ता है की हवा की स्पीड से कब बॉल कैच करनी पड़े किसी को पता नहीं होता|
पर इस खेल जगत में ऐसे कही खिलाड़ी हैं जिनको क्रिकेट जगत में उनके आलस के लिए भी जाना जाता है| ख़ास बात ये हैं की अव्वल दर्जे के आलसी प्लेयर खासे पोपुलर भी रहे|
इन्हीं के बारे में हम आज आपको बताते हैं आलसी क्रिकेट प्लेयर की हरकतें |
आलसी क्रिकेट प्लेयर की हरकतें
मुनाफ पटेल
मुनाफ पटेल यानि खराब फील्डिंग के सबसे उम्दा खिलाड़ी| ये गेंद को पकड़ते हुए कम और उसके पीछे पीछे भागते ज्यादा नज़र आते थे| इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पारी शुरू करने के बाद भी ये भारतीय क्रिकेट टीम में कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए| खराब फील्डिंग और आलस बढ़ने के साथ ही उनका परफॉरमेंस खराब होता चला गया और वो टीम इंडिया से भी बाहर हो गए|
यूसुफ पठान
युसूफ भले ही बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हों पर विकेट के बीच में दौड़ लगाने में इन्हें नानी याद आ जाती हैं| अपनी इस कमजोरी को वो बखूबी अपनी बल्लेबाजी के पीछे छिपा ले जाते हैं| इसीलिए लोग इन्हें इनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए ज्यादा याद रखते हैं| लेकिन ये कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें रन लेने के दौरान उनका आलास सबको दिख ही जाता है|
नासिर जमशेद:
खराब फील्डिंग के खिलाडियों में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ नासिर जमशेद को भी लोग कम नहीं मानते हैं| इनका हाल भी ऐसा ही है की बल्लेबाजी चाहे जितनी करवा लो पर रन के लिए दौड़ मत लगवाओ| इनकी स्थिति तो ऐसी है कि बल्लेबाजी में रन बनाते बनाते कई बार रन लेने के बाद आउट होकर सीधा पवेलियन लौट जाते हैं|
शेन वार्न:
दुनिया के बेस्ट लेग स्पिनर शेन वार्न को भी फील्ड पर दौड़ना फूटी आंख नहीं सुहाता| इसी कारण कई बार शेन दौडते हुए नहीं बल्कि चेहलकदमी करते हुए बालिंग करते दिखाई पड़ते हैं| ऑस्ट्रेलियाई टीम में रहने के दौरान इन्होने काफी ख्याति पाई|
अर्जुन रणतुंगा:
आलसी होने के कारण श्रीलंका के इस खिलाड़ी का लोग अक्सर मज़ाक भी उड़ाते रहे| इन्हें भी दौड़ कर रन लेने और फ़ील्डिंग करने में पसीने आ जाते थे| इनका नाम सुस्त खिलाड़ियों में लिया जाता है फिर भी श्रीलंका को वर्ल्ड कप जितनी में इनका नाम रहा|
ये है आलसी क्रिकेट प्लेयर की हरकतें – तो देखा आपने कि किस तरह से क्रिकेट में होने के बाद भी कई देश के खिलाड़ी आलस से भरे पड़े हैं| उम्मीद है आप इनसे सीख लेंगे और खुद कभी आलस न करते हुए चुस्त दुरुस्त रहने की पूरी कोशिश करेंगे|
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…