बॉलीवुड में काम करना बच्चों का खेल नहीं है।
कहने को एक बार कोई एक्टर अपना काम निकाल सकता है, लेकिन बॉलीवुड की एक्ट्रेस आज भी केवल एक वस्तु मात्र बनी हुई हैं। जिसका दिल करता है वह फिल्म में सेक्सी सीन लिखकर बस एक्ट्रेस के कपड़े उतारने पर आ जाता है।
यहां एक्ट्रेस की भी मजबूरी है कि उसको कपड़े उतारने ही पड़ते हैं। वरना फिल्म डायरेक्टर या तो किसी और को फिल्म में ले लेगा या फिर एक्ट्रेस के पैसे रोक लेता है।
आपको आज दिखाते हैं कि बॉलीवुड की कौन सी अभिनेत्रियाँ उतार रही है कपड़े ।
अभिनेत्रियाँ उतार रही है कपड़े –
1.पूनम पांडे
फिल्म ‘नशा’ में एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपने कपड़े उतारे थे। अब यह एक्ट्रेस बस कपड़े उतारकर ही फिल्म निर्माताओं को लुभाने का काम कर रही है। वैसे यह एक्ट्रेस इतनी बोल्ड है कि यह कभी भी और कहीं भी कपड़े उतार देती है।
2.ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा का नाम भी अब इसी श्रेणी में आता जा रहा है। वैसे इस एक्ट्रेस की एक्टिंग में भी काफी दम है, लेकिन वो कहते हैं ना कि वक्त कि डिमांड कुछ भी करा देती है बिल्कुल सही कहते हैं।
3.राधिका आप्टे
राधिका आप्टे को करियर की शुरुआत में जब काम नहीं मिला तो काम पाने के लिए उन्होंने भी एक अलग रास्ता अपनाया था। आज इस एक्ट्रेस के अधिकतर फिल्मों में एक दम न्यूड सीन तक आ रहे हैं और यह एक्ट्रेस बिना डरे इस तरह के सीन कर भी रही है।
4. सनी लियोनी
अब इस एक्ट्रेस को तो शायद अपने कपड़े उतारने में कोई परेशानी नहीं होती होगी। बल्कि बॉलीवुड के अन्दर तो इनसे कम ही काम करवाया का जा रहा है। हकीकत बात यह है कि सनी जब बॉलीवुड लाइन में आई तो उसके बाद से फिल्मों में कपड़े उतरवाने की जैसे होड़ लगी हुई है।
5. एवलिन शर्मा
एवलिन शर्मा का नाम भी अब इसी श्रेणी में आने लगा है। शुरुआत में बेशक इस एक्ट्रेस को अधिक पसंद नहीं किया जा रहा था, आज जब इनकी अदाओं को लोगों ने देखना शुरू किया तो यह एक्ट्रेस आज सबको पसंद आ रही है।
इस तरह से बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस इन दिनों अपने कपड़े उतारने के लिए ही फेमस हैं। आपको यदि इनके अलावा और भी कई नाम पता हों तो हमको जरुर बतायें।
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…