संबंध

ये 5 ऐक्ट्रेस प्रेग्नेंट हुई! इसलिए मजबूरन इन्हें शादी करनी पडी..

फ़िल्म जगत के सितारों की कई ऐसी कहानी है जो पहले चर्चा बनी, फिर विवादित हुई और फिर समय के साथ लोगो ने उसे भुला दिया.

लेकिन आज भी जब अतीत के पन्नो को पलटा जाता है तो कुछ विवादित बातें याद आ ही जाती है.

इस पोस्ट के जरिए हम लेकर आये है शादी से पहले प्रेग्नेंट अभिनेत्रियाँ जो इश्क में गर्भवती हो गई और फिर उन्हें मजबूरन अपने साथी से शादी करनी पडी.

शादी से पहले प्रेग्नेंट अभिनेत्रियाँ – चलिए देखते है इस लिस्ट को…

1.  श्रीदेवी

सफल अभिनेत्रियों में एक बड़ा नाम है श्रीदेवी. आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रीदेवी और फिल्म निर्माता बोनी कपूर का अफेयर इस तरह लीन हुआ कि श्रीदेवी प्रेग्नेंट हो गई, इसलिए पहले से शादीशुदा बोनी कपूर से श्रीदेवी को शादी करनी पडी. हालाकि श्रीदेवी के इस फैसले ने उनका आर्थिक भविष्य सुरक्षित कर दिया. अब श्रीदेवी की दो बेटियाँ है.

2.  कोकणा सेन शर्मा

फिल्म फैशन से शोहरत में आई कोकणा सेन शर्मा भी अंजाने में प्रेग्नेंट हो गई. वैसे तो सालो से उनका अफेयर उनके बॉय फ्रेंड रणवीर शौरी के साथ चर्चा में था ही, लेकिन इस जोड़ो की अचानक शादी ने सभी को चौका दिया. शादी के कुछ दीनो बाद ही कोकणा ने अपने प्रेग्नेंट होने की खुशिया ट्विटर पर शेयर की.

3.  सेलिना जेटली

अभिनेत्री सेलिना जेटली ने दुबई के उद्योगपति पीटर हग से शादी भले ही कर ली पर सच्चाई ये है कि ये शादी उन्हें मजबुरी में करनी पडी. दरअसल सेलिना अभी और काम करना चाहती, लेकिन अनचाहे में वें हग से प्रेग्नेंट हो गई. जिसके बाद उन्होंने शादी करली. आपको बता दे कि सेलिना को जुड़वे बेटे हुए है.

4.  महिमा चौधरी

अभिनेत्री महिमा चौधरी ने आर्किटेक बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से 2006 में अचानक शादी कर अपने फैन्स को चौका दिया. शादी के ठीक 6 महीने बाद ही उन्हें बेटी हुई.

5.  सारिका

अभिनेत्री सारिका कमल हासन के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में उस वक़्त थी, जब कमल हासन शादीशुदा थे. आपको जानकार हैरानी होगी कि श्रुती हसन खुद भी अपने माता-पिता कमल हासन और सारिका के शादी में मौजूद थी. कमल हासन के विवाह के बाद उनके घर एक और पुत्री ने जन्म लिया जिसका नाम अक्षरा हासन है.

ये थी शादी से पहले प्रेग्नेंट अभिनेत्रियाँ – शादी से पहले प्रेग्नेंट होना विदेश में आम बात है लेकिन हमारे देश में इसे संस्कृति और समाज का अपमान माना जाता है, बावजूद इसके इन ऐक्ट्रेस प्रेग्नेंट होने के बाद शादी की और गर्व से अपने बच्चो का जन्म दिया..

अभिनेत्रियों के इस ठोस कदम को शाबाशी दे या कुछ और आप पर निर्भर करता है.

Dharam Dubey

Share
Published by
Dharam Dubey

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago