2. कोकणा सेन शर्मा
फिल्म फैशन से शोहरत में आई कोकणा सेन शर्मा भी अंजाने में प्रेग्नेंट हो गई. वैसे तो सालो से उनका अफेयर उनके बॉय फ्रेंड रणवीर शौरी के साथ चर्चा में था ही, लेकिन इस जोड़ो की अचानक शादी ने सभी को चौका दिया. शादी के कुछ दीनो बाद ही कोकणा ने अपने प्रेग्नेंट होने की खुशिया ट्विटर पर शेयर की.