अभिनेत्रियों की मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें – फेसबुक हर थोड़े दिन में कोई न कोई मेमोरी सामने लाकर खड़ी कर देता है। जिनमें अक्सर ही कोई 4-5 साल पहले की तस्वीर निकलकर सामने आ जाती है। जिसे देखकर शेयर करने का नहीं बल्कि सिर्फ हंसने का ही मन करता है। हमारी पुरानी तस्वीरें हमें अक्सर शर्मिंदा ही करती हैं।
वैसे ऐसा केवल हमारे साथी ही नहीं, बल्कि सेलिब्रिटीज के साथ भी होता है। आज ऐश्वर्या को देखकर यही लगता है कि उम्र के साथ वो और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं, उनके चेहरे का नूर बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे तो ऐश की सुंदरता की मिसाल हमेशा से ही दी जाती है और जब वो मिस वर्ल्ड बनी थी, तब तो उनकी क्यूटनेस का कोई जवाब ही नहीं था। मगर ऐश की मॉडलिंग डेज की ऐसी कई तस्वीरें हैं जो आपको शॉक दे सकती हैं। ऐश की तरह ही अन्य एक्ट्रेसेस के भी पुराने लुक आपको आश्चर्य में डाल देंगे।
अभिनेत्रियों की मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें देखकर ये अभिनेत्रियां भी सिर पीट लेती होंगी।
अभिनेत्रियों की मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें –
१ – अनुष्का शर्मा
अयोध्या में जन्मी व बैंगलोर में पली-बढ़ी अनुष्का शर्मा एक्ट्रेस नहीं बल्कि मॉडल या जर्नलिस्ट बनना चाहती थी। अनुष्का को पहला असाइनमेंट 2007 में मिला था। उन दिनों अनुष्का का फेस ‘चबी’ हुआ करता था। फिल्मों में आने के बाद अनुष्का ने सर्जरी व अन्य तरीकों से अपना लुक बदला है।
२ – ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। इससे पहले ही कॉलेज डेज से वो मॉडलिंग कर रहीं थी। कॉलेज के दिनों में ही ऐश ने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया था। खिताब जीतने के बाद कई प्रोड्यूसर्स की ऐश की खूबसूरती पर नजर पड़ी और उन्हें फिल्मों के ऑफर्स आने लगे।
३ – सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। उन्होंने यह खिताब 1994 में 18 वर्ष की उम्र में जीता था। खिताब जीतने के 2 साल बाद ही सुष्मिता सेन की पहली फिल्म ‘दस्तक’ आ गई थी।
४ – दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेसेस में शामिल दीपिका बचपन से ही बैडमिंटन प्लेयर बनना चाहती थी। उन्होंने कई नेशनल टूर्नामेंट्स में भी हिस्सा लिए। हालांकि स्कूल के दिनों में उन्होंने कुछ विज्ञापनों में काम किया था। 10th क्लास में आने के बाद दीपिका ने बैडमिंटन छोड़ मॉडलिंग को करियर बनाने का सोचा। 2004 में वो फुलटाइम मॉडल बन गईं। फिर 2006 में एक कन्नड़ फिल्म से दीपिका ने एक्टिंग डेब्यू किया।
५ – बिपाशा बसु
बिपाशा बसु सिंह ग्रोवर ने भी अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से ही की थी। वो कुछ सुपरमॉडल कॉम्पीटीशन्स का हिस्सा भी रही हैं। बिपाशा को मॉडल मेहर जेसिका ने इस लाइन में आने की सलाह दी थी। मॉडलिंग डेज में भी उनके फोटोशूट कंट्रोवर्सी खड़ी कर देते थे।
६ – प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा 13 साल की उम्र में पढ़ने अमेरिका चली गई थी। फिर 3 साल बाद वो भारत लौट आईं। यहां उन्होंने लोकल ब्यूटी पैजेंट का ख़िताब जीता और 2000 में मिस वर्ल्ड चुनी गईं। यह खिताब जीतने के बाद पीसी को भी फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे।
७ – कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने लंदन में रहते हुए टीनएज से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद वो फैशन मॉडल बन गई और कई फैशन शोज़ का हिस्सा बनी। फिल्ममेकर कैज़ाद गुस्ताद ने कैट को लंदन के फैशन शो में देखा और ‘बूम’ में कास्ट कर लिया। इंडिया आने के बाद कैटरीना को यहां भी मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे।
इन मशहूर अभिनेत्रियों की मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें देखकर आपका दिमाग जरा घूम गया होगा। वैसे ये एक्ट्रेसेस भी कभी नहीं चाहती होंगी कि उनके फैंस उनकी ये तस्वीरें देखें।