अभिनेत्रियाँ जो फिल्मों में आने से पहले शादीशुदा थी – बॉलीवुड के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहाँ शादी हो जाने के बाद कैरियर की राहे थोड़ी मुश्किल हो जाती है, क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि जो हमारा दर्शक वर्ग है वो फ़िल्मी सितारों को हमेशा कुंवारा देखना पसंद करता है।
खासकर ये बातें एक एक्ट्रेस के कैरियर के लिए बुरी साबित हो सकती है कि वो शादीशुदा है।
लेकिन हम आपसे कहे कि ये बात सरासर गलत है क्योंकि ऐसी कुछ एक्ट्रेस है जो बॉलीवुड में आने से पहले ही शादी कर चुकी थी और आज वे फिल्मो में कामयाब भी है।
आज हम बताने जा रहे है अभिनेत्रियाँ जो फिल्मों में आने से पहले शादीशुदा थी ।
अभिनेत्रियाँ जो फिल्मों में आने से पहले शादीशुदा थी –
1 – मल्लिका शेहरावत-
मल्लिका भले ही खुद को सिंगल बताती रही है, लेकिन हम आपको बता दे कि मल्लिका फिल्मों में आने से पहले ही साल 2000 में पायलट करण सिंह गिल से शादी कर चुकी थी। हालाँकि उनकी ये शादी एक साल भी नहीं चली और मल्लिका फिल्मों में किस्मत अजमाने मुंबई चली आई। उनकी पहली फिल्म 2002 में आई ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ थी।
2 – सनी लिओनी-
पोर्न स्टार से बॉलीवुड तक का सफर करने वाली सनी की शादी भी 2011 में डेनियल वेबर से हो चुकी है। लेकिन सनी का बॉलीवुड में डेब्यू अगस्त 2012 में ‘जिस्म-2’ फिल्म से हुआ था।
3 – अदिति राव हैदरी-
अदिति राव हैदरी ने 2005 में ही शादी कर ली थी, उनकी शादी सत्यदीप मिश्र से हुई थी। हालाँकि अदिति की शादी ज्यादा दिन नहीं चली और उन दोनों में तलाक हो गया। वहीं फिल्मों में अदिति की एंट्री साल 2008 में फिल्म ‘देल्ही-6’ फिल्म से हुई थी।
4 – माही गिल-
आपको बता दें कि फिल्मो में आने से पहले ही माही लव मैरिज कर चुकी थी। लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चली, फिर वे चंडीगढ़ से मुंबई आकर फिल्मों में किस्मत आजमाने लगी। माही की पहली फिल्म 2007 में आई ‘खोया खोया चाँद’ थी।
5 – चित्रांगदा सिंह-
अभिनेत्री चित्रांगदा की शादी गोल्फर ज्योति रंधावा से 2001 में हुई थी। वही चित्रांगदा ने बॉलीवुड में एंट्री 2003 में ‘हजारों ख्वाहिशे ऐसी’ फिल्म से की थी। आपको बता दें कि इन दोनों का 2014 में तलाक हो चूका है, चित्रांगदा एक बेटे की माँ भी है।
6 – डिंपल कपाड़िया-
डिंपल की शादी सुपरस्टार राजेश खन्ना से मार्च 1973 में ही हो गई थी, वहीं डिंपल का बॉलीवुड में डेब्यू सितम्बर 1973 में फिल्म ‘बॉबी’ से हुआ था।
7 – राखी गुलज़ार-
बेहद कम उम्र में ही राखी की शादी बंगाली डायरेक्टर अजय बिस्वास से हो गई थी। लेकिन ये रिश्ता जल्द ही टूट गया और उनकी दूसरी शादी लेखक गुलज़ार हुई। फ़िल्मी परदे पर राखी पहली बार 1970 में फिल्म ‘जीवन-मृत्यु’ नज़र आई थी।
8 – मौसमी चटर्जी-
फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले ही मौसमी शादी कर चुकी थी, उनकी शादी जयंत मुखर्जी से हुई थी, लेकिन फ़िल्मी परदे पर पहली बार मौसमी 1972 में फिल्म ‘अनुराग’ में नज़र आई थी।
तो ये थी वो अभिनेत्रियाँ जो फिल्मों में आने से पहले शादीशुदा थी । ऐसे ही अभिनेताओं के बारे में जानने के लिये यंगिस्थान से जुड़े रहिये।