बॉलीवुड

इन अभिनेत्रियों ने फिल्मों में रोल पाने के लिए डायरेक्टर के बिस्तर को गरम किया!

बॉलीवुड इंडस्ट्री जितनी चकाचौंध से भरी हुई है उसकी हकीकत उतनी ही काली है.

आज जो अभिनेत्रियां फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के जरिए अपने दर्शकों को दिलों पर राज कर रही हैं, उनमें से कई अभिनेत्रियों को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी है.

जी हां, इस इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं और कईयों को रोल के बदले में डायरेक्टर्स के साथ सोने के लिए कहा जा चुका है.

हालांकि बताया जाता है कि इस तरह की घटनाएं सिर्फ नई लड़कियों के साथ होती है, जिनके परिवार का बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं होता है.

आइए आज हम आपको ऐसी ही 7 अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फिल्मों में रोल देने के बदले में कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा और डायरेक्टर्स के साथ सोना पड़ा.

कास्टिंग काउच का शिकार –

1 – सुरवीन चावला

अभिनेत्री सुरवीन चावला की मानें तो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद बड़ी फिल्मों में काम करने के बदले में उन्हें डायरेक्टर के साथ सोने के लिए कहा गया था. जब उन्होंने इस ऑफर को मानने से इंकार किया तो उन्हें उस फिल्म में काम नहीं नहीं दिया गया.

2 – ममता कुलकर्णी

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने फिल्म में काम देने के बदले साथ में सोने के लिए कहा था.

3 – कंगना रनौत

अभिनेत्री कंगना रनौत की मानें तो वो जब फिल्म तनु वेड्स मनु के लिए ऑडिशन देने पहुंची तो उन्हें फिल्म में काम देने के बदले में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने साथ में सात रातें गुजारने का ऑफर दिया था.

4 – कल्कि कोचलिन

अभिनेत्री कल्कि कोचलिन को भी फिल्मों में काम देने के बदले इस तरह के ऑफर्स मिल चुके हैं. कल्कि की मानें तो उन्होंने इस तरह के कई ऑफर्स को स्वीकार भी किया.

5 – प्रीति जैन

मशहुर डायरेक्टर मधुर भंडारकर पर केस दर्ज करानेवाली प्रीति जैन ने आरोप लगाया था कि मधुर ने फिल्मों में काम दिलाने के बदले में साल 1999 से 2004 के दौरान पूरे पांच साल तक उनका शारीरिक शोषण किया लेकिन फिल्मों में एक भी रोल नहीं दिलाया.

6- पायल रोहतगी

अभिनेत्री पायल रोहतगी की माने तो फिल्मों में रोल दिलाने के बदले में डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी ने जबरन उनके कपड़े उतारे थे.

7- टिस्का चोपड़ा

अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने एक शो के दौरान यह खुलासा किया था कि नई एक्ट्रेस के साथ फिल्म बनाने के दौरान एक सीक्रेट डील साइन होती है, जिसे कास्टिंग काउच कहते हैं. इस डील में लिखा होता है कि एक्ट्रेस को कब किसके साथ सोना है.

ये है वो हेरोइनें जो कास्टिंग काउच का शिकार हुई. गौरतलब है कि बॉलीवुड की कई जानीमानी अभिनेत्रियों को भी करियर के शुरूआती दौर में फिल्मों में काम पाने के लिए डायरेक्टर्स के साथ एक रात बिताना पड़ा है.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

इन 5 वजहों से हर लड़की सोचती है काश मैं लड़का होती !

जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…

6 years ago

अरबपतियों की बेटियाँ जीती है ऐसी लाइफ !

अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…

6 years ago

इन 10 चुनींदा स्ट्रीट फूड्स को देखकर पक्का आपके मुंह में आ जाएगा पानी !

लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…

6 years ago

गर्मी के मौसम में ये है भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस !

भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…

6 years ago

चीन में पढ़ाई करना चाहते हैं तो करें ये काम

विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…

6 years ago

बॉलीवुड के ये सितारे जब बन गए अपने पड़ोसियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत !

सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…

6 years ago