अचलेश्वर महादेव बहुत पुराना मंदिर है. कहा जाता है कि ये मंदिर यहाँ हजारों सालों से है. इस मंदिर की खासियत है इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग. ये शिवलिंग दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है. ऐसा कैसे और क्यों होता है इसका राज कोई नहीं समझ सका है.
सुबह के समय इस शिवलिंग का रंग लाल होता है, दोपहर को इसका रंग बदलकर केसरिया हो जाता है और दिन ढालने पर शिवलिंग सांवला हो जाता है.