विज्ञान और टेक्नोलॉजी

आईआईटी स्टुडेंट्स ने बनाया बिना बिजली के चलने वाला एसी !

बिना बिजली के चलने वाला एसी – कंक्रीट के जंगल सरीखे हमारे शहरों में गर्मी के दिनों में कई लोगों को बिना एसी के जिंदगी की कल्पना करने में भी डर लग सकता है.

पर एसी इस्तेमाल करने पर जो बिजली बिल आता है वह एसी कमरे में भी हमारे पसीने छुड़ा देने के लिए काफी होता है.

खैर गर्मी से खुद को एसी की सहायता से बचा रहे लोगों में से कम ही ऐसे लोग होते हैं जो ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन जैसे नीरस विषयों पर चिंतन कर अपना दिमाग गरम करते हैं. पर इस विषय को नजरअंदाज कर देने से यह सच्चाई नहीं बदल जाती की एसी में इस्तेमाल होने वाले सीएफसी गैसेज ग्लोबल वार्मिग का एक प्रमुख कारण हैं.

आम लोग इस बारे में भले ही ना सोचे पर कुछ आईआईटी के विद्यार्थियों ने इस समस्या को काफी गंभीरता से लिया और इसका समाधान भी खोज निकाला.

बिना बिजली के चलने वाला एसी –

आईआईटी के विद्यार्थियों की खोज

आईआईटी खड़गपुर के दो विद्यार्थियों ने एक ऐसा संयत्र बनाया है जो भविष्य में एसी का विकल्प बन सकता है. इस बिना बिजली के चलने वाला एसी को ‘पैसिव सोलर वाटर वॉल’ नाम दिया गया है. यह बिना बिजली के चलने वाला एसी पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगा और इसके इस्तेमाल से एसी पर आने वाले 50 फीसदी बिजली के बिल में कमी आ सकती है. इस खोज को शेल आइडियाज 360 ऑडियंस चॉइस अवार्ड्स में टॉप 5 में शामिल किया गया है.

इस कुलिंग सिस्टम को विकसित करने वाले स्टुडेंट्स का नाम शहश्रंसु मौर्य और सोमरुप चक्रवर्ती है.

कैसे काम करता है

पैसिव सोलर वाटर वॉल एक आयतकार वाटर टैंक है जिसे दीवार के अंदर फिट किया जाता है. इसके सतह के क्षेत्रफल को काफी अधिक रखा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा हवा टैंक तक पहुंचकर इसे ठंडा कर सके. कमरे के अंद फिट यह टैंक कमरे के तापमान को नियंत्रित रख सकेगा. बिजली चले जाने पर भी आपका कमरा देर तक ठंडा रहेगा. यह अंदर की गरम हवा को बाहर नहीं फेंकता और यह पूरी तरह से इको फ्रेंडली है.

ये है बिना बिजली के चलने वाला एसी !

Nityanand Rai

Share
Published by
Nityanand Rai

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago