Categories: बॉलीवुड

100 करोड़ के लिए शुभ हैं अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन की अपनी एक अलग ही पहचान है, एक्टिंग का एक अलग ही अंदाज़ है.

लेकिन यह दुर्भाग्य यह है कि कोई इनको आज तलक उस नजरिये से देख ही नहीं पाया है जिसके यह हकदार हैं.

थोड़े समय पहले मशहुर अभिनेता ऋषि कपूर ने अभिषेक बच्चन के लिए एक बार बोला था कि “अभिषेक दिल से बिल्कुल बच्चे जैसा है. वह बहुत ही अच्छा एक्टर है. सेट पर वह बहुत ही मजाकिया और खुशमिजाज रहता है. अमितजी बहुत ही रिजर्व टाइप के इंसान हैं, जबकि अभिषेक मस्तमौला बच्चा है. मैं अभिषेक को पसंद करता हूं, क्योंकि ऐसे कम ही एक्टर होते हैं. जिन्हें कुछ कर गुजरने का जूनून होता है. अभिषेक को एक्टिंग का शौक है.”

अब भला बेशक आप सोचे कि ऐसा तो कोई भी किसी को बोल सकता है तो आइये आपको एक और हकीकत से वाकिफ कराते हैं –

पहली फिल्म के लिए फिल्मेयर अवार्ड

इनकी पहली फिल्म याद है आपको ‘रिफ्यूजी’, फिल्म के लिए इनको फिल्मेयर अवार्ड मिला था. फिल्म में इनकी अदाकारी को सराहा गया था.

वहीँ फिल्म युवा, सरकार और कभी अलविदा ना कहना के लिए भी अभिषेक बच्चन फिल्मेयर सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का अवार्ड ले चुके हैं.

अब ऐसे में अचानक से इस अभिनेता को नजरंदाज करना, कहीं ना कहीं इनके फैन्स को निराश ही करता है. आईडिया के आने वाले विज्ञापन में अभिषेक की अदाकारी ने एक जान फूंक दी थी. जबसे यह इन विज्ञापनों से हटे हैं तबसे कहीं ना कहीं इन विज्ञापनों की रोचकता भी कम हुई है.

 

इन फिल्मों में दिखते हैं असली अभिषेक बच्चन

आप अगर युवा और गुरु जैसी फ़िल्में देखते हैं तो आप इनके अन्दर के किरदार को बखूबी सराहते हैं. असलियत यह है कि तब आप इनकी अदाकारी के दीवाने हो जाते हैं. अब ऐसे में जो लोग बोलते हैं कि अभिषेक पर एक्टिंग नहीं आती है तो उनको इन फिल्मों को जरुर देखना चाहिए, जब एक व्यक्ति इतनी अच्छी अदाकारी

 

देखो किस-किस के लिए लकी रहे हैं अभिषेक बच्चन

  1. अभिषेक ने अपने कैरियर की शुरुआत जे पी दत्ता की सफल फिल्म रिफ्यूजी से की. उन दिनों करीना कपूर कुछ ख़ास कर नहीं पा रही थी और यह फिल्म करीना के लिए सफल साबित हुई.
  2. मणिरत्नम की युवा  में इनके प्रदर्शन ने इनकी अभिनय क्षमता को साबित किया और फिल्म निर्देशक एवम निर्माता के लिए अभिषेक बच्चन लकी साबित हुए.
  3. इन्होंने धूम  में अभिनय किया जो उनकी पहली बड़ी हिट थी. फिल्म 724 मिलियन कमाने में सफल रही.
  4. 2005 में, इन्होनें चार लगातार हिट फिल्में: बनती और बबली , सरकार , दस  और ब्लाफ्मास्टर.
  5. फ़िल्म कभी अलविदा ना कहना  में बच्चन जी थे और फिल्म हिट साबित रही.
  6. 2007 में उनकी पहली फ़िल्म गुरु  थी। उनके प्रदर्शन की काफी सराहना हुई और यह उनकी पहली एकल हिट फिल्म साबित हुई.
  7. अब धूम के निर्माता और निर्देशक को अभिषेक बच्चन के लकी होने आ एहसास हो चुका था तो धूम 2 और धूम 3 में भी इनको रखा और फिल्मों की कमाई का जादुई आकड़ा तो आप जानते ही हैं.
  8. इसके बाद हैप्पी न्यू इयर में अभिषेक का लक फिर चला और फिल्म 100 करोड़ कमाने में सफल रही. फिल्म ने महज 3 दिन में 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली थी.

तुलना सही नहीं

अभिषेक की बेशक 17 फिल्में असफल रही हैं पर 2003 के बाद इनका लक चमका है, इसके बाद ‘मैं प्रेम की दीवानी हूँ’ और ‘युवा’ से उनके अभिनय को दर्शक सरहाने लगे. इन्हें पहली बड़ी सफलता मिली यश राज फिल्म ‘धूम ‘ से जो उस साल की सबसे बड़ी सफल फिल्म थी. इनका सुनहरा दौर आगे बड़ा और 2005 में इन्होंने एक के बाद एक 4 सफल फिल्में दी. रानी मुखर्जी के साथ ‘बंटी और बबली’ 2005 की सबसे सफल फिल्मों में रही है.

आज आलोचक लोग अभिषेक की तुलना औरों से कर रहे हैं. यहाँ तक की इनकी तुलना अमिताभ बच्चन जी से करना भी बहुत गलत है. अभिषेक बच्चन का अभिनय की एक अलग की कला है. बॉलीवुड में आज इनके जैसे सरल और ईमानदार कलाकार बहुत ही कम हैं.

फिल्म निर्माता और निर्देशकों को समझना होगा कि आप अगर अभिषेक बच्चन को फिल्म में शामिल करना हैं तो कहानी को इनके अनुकूल रखना होगा और अभिषेक को भी फिल्म चुनते वक़्त काफी सतर्कता बरतनी होगी. 100 करोड़ के लिए अभिषेक बच्चन लकी हैं इस बात को कहीं ना कहीं सभी मंजूर भी करते हैं.

अभिषेक आपके फैन्स आपको बहुत चाहते हैं और आपके लिए हमेशा ये दिल से दुआ भी करते हैं.  

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago