आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास – आम आदमी पार्टी आजकल कही गुम होती नजर रही है ।
हालांकि ऐसा इसलिए है क्योंकि काफी वक्त से दिल्ली के सीएम और आप के संस्थापक अरविंद केजरीवाल चुप्पी बनाए हुए। क्योंकि आप के नेता कुमार विश्वास ने एक न्यूज चैनल को कहा था “कि जब तक अरविंद चुप है आप में सब ठीक है ।” क्योंकि वो जब भी कुछ बोलते है कोई न कोई विवाद खङा हो जाता है । लेकिन अरविंद केजरीवाल तो चलो चुपचाप अपने काम में लग गए ।
पर कुमार विश्वास क्यो इतनी ज्ञान की बातें कर रहे है । वो भी अपनी पार्टी के खिलाफ ।कहते है घर में कितना भी बैर हो या कितनी भी बुराई हो लेकिन हर कोई अपनो का ही साथ देता है । लेकिन कुमार विश्वास को देखकर कुछ ओर ही लग रहा है।जिस वजह से वो आप पार्टी के विभीषण नजर आ रहे है । वैसे भी कहते है घर का भेदी लंका ढाय ।
हालांकि आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास आप की नयां डूबा रहे है या पार लगा रहे है ये कहना तो मुश्किल है लेकिन ये सच है कि उनकी बातें और विचार पार्टी के विपरीत नजर आ रही है ।
अब हाल ही में हुए घटना को ही देख लीजिए ।
आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास ने राजस्थान में आप की एक सभा में आरक्षण पर अंगुली उठाई ।जिसका वीडियो वायरल हो गया । जिस वजह से कुमार विश्वास के खिलाफ कई लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है । जिसके बाद कुमार विश्वास ने साफ कर दिया कि उन्होंने डाॅ भीम राव आंबेडकर के बारे में नही बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह के बारे में कहा था। लेकिन आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास ने जिसे लेकर भी ये बात कही है ।
अब बात उठी है तो दूर तक जाएगी । लेकिन दिलचस्प बात ये है कि कुमार विश्वास की पार्टी आप उनसे बिल्कुल विपरीत सोचती है । आप पार्टी ने कभी जातिवाद , आरक्षण पर अपना रुख कभी साफ नही किया । वो बल्कि जनता को बहलाकर ऑल इन वन सूल्यशन वाली पार्टी बताती रही है ।लेकिन ये बात आप भी जानते हैं कि चाहे कोई भी पार्टी हो वो हर सुमदाय को खुश नही कर सकती । वही अगर बात करें कुमार विश्वास की तो कुमार विश्वास इसे पहले भी अपनी पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ जाकर पीएम मोदी की तरफ करते रहे और उनके विचारों की भी । इसके बावजूद भी कुमार विश्वास को अरविंद केजरीवाल पार्टी का अहम हिस्सा बताते हैं
शायद इसलिए क्योंकि केजरीवाल भी अच्छी तरह जानते हैं कि पिछले कुछ वक्त में जो आप पार्टी की बदनामी हुई। उसे सुधारने के लिए कुमार विश्वास की पाॅपुलरेटी काम आएगी । आपको बता दें आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास पेशे से एक कवि है. कवि के तौर कुमार विश्वास को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं । लेकिन राजनीति में उनकी चाले कितनी पक्की वो तो वक्त बताएगा । और ये भी कि वो ये सब आप के लिए कर रहे है या फिर इन विवादित बयानो के पीछे उनकी कोई ओर मनसा है ।