ENG | HINDI

“Twitter” पर छाया “ आप का सफाई अभियान ”

aap-ka-safai-abhiyaan

आप ने इस बार “एक तीर से दो निशाने” किये हैं.

आप ने ऐसे वक़्त में सफाई अभियान छेड़ कर कई तीर चला दिए हैं. पहला- लगतार विवादों में घिरे अपनी पार्टी और सरकार से लोगों और मीडिया का ध्यान भटका दिया है.

और दूसरा मोदी के स्वच्छता अभियान को मोदी के ही खिलाफ छेड़ दिया है.

आज राजधानी दिल्ली के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी “आप का सफाई अभियान” चल रहा है.

अब ये सफाई अभियान भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ कैसे जाएगा? तो वो ऐसे की सफाई का काम दिल्ली नगर निगम का है. और नगर निगम पर भाजपा का राज है. तो जो स्वच्छता अभियान केंद्र सरकार ने लांच किया था, उसका क्या हुआ? सफाई भाजपा नहीं आम आदमी पार्टी कर रही है. और साथ ही ये बताने की भी कोशिश है की भाजपा दिल्ली सरकार के काम में सिर्फ अडंगा ही डालने का प्रयास कर रही है.

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सोशल मीडिया और मीडिया के जरिये एक और प्रचार करना शुरू कर दिया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर जम कर अपना गुस्सा उतारा. कहा की जिस तरह  भाजपा और उपराज्यपाल दिन भर में 10 बार ये कहते हैं की ट्रान्सफर करना हमारा काम है, कभी दिन में एक बार भी ये क्यूँ नहीं कहते की कूड़ा भी हम ही  उठवा देंगे.

ऐसे में दिल्ली में जो सफाई अभियान चली है वो एक सोची समझी राजनितिक कदम है. जो कि बहुत सही वक़्त पर सही तरीके से उठाई गयी है. ऐसा वक़्त जब सरकार फेक डिग्री के मामले में पूरी तरह फंसी है. ऐसा वक़्त जब आप के नेता और पूर्व कानून मंत्री पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा हो. ऐसा वक़्त जब सरकार और उपराज्यपाल के बीच ईगो की लड़ाई चल रही हो.

तब मीडिया और लोगों का ध्यान अपनी कमियों से हटाकर भाजपा की कमियों की तरफ मोड़ना. और साथ ही उन सभी विवादों का जवाब देने से बचना. तो आम आदमी पार्टी भी अब आक्रामकता पर उतर आई है..

अंग्रेजी में एक कहावत काफी प्रचलित है “Aggression is best defense”..

मतलब आक्रमकता सबसे बड़ा बचाव है. और आम आदमी पार्टी का ये कदम उनके अपने बचाव के लिए ही है.